Rajasthan assembly election: मतदान का जज्बा देख लोग हुए कायल, IRS सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया मतदान
Rajasthan vidhan sabha chunav 2023 :योजना विभाग में संयुक्त सचिव(IRS) सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.
Rajasthan vidhan sabha chunav Live: लोकतंत्र के महापर्व में सब अपने अपने तरीके से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साह से शामिल हो रहे हैं.
सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर किया मतदान
योजना विभाग में संयुक्त सचिव सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान उन्होंने एक टीशर्ट पहन रखी थी. जिस पर लिखा था, सौ फीसदी करें मतदान, तभी लोकतंत्र होगा साकार.
कुलहरी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी
झुंझुनूं के तिलोका गांव निवासी सुशील कुलहरी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं. अभी वह राजस्थान सरकार के आयोजना विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं. मतदान के लिए उन्होंने झुंझुनूं जिला मुख्यालय से परिवार के साथ दौड़ शुरू की. इस दौड़ को जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल और एसपी देवेंद्र विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav 2023 : 70 हजार नवविवाहिता को पहली बार ससुराल में वोट डालने का मिला मौका, घूंघट की आड़ में डाले Vote
इसके बाद कुलहरी परिवार के साथ 21 किलोमीटर दौड़ते हुए तिलोका गांव मतदान केंद्र पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मतदान किया. मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने की इस अनूठी पहल में सुशील कुलहरी की पत्नी डॉ सीमा कुलहरी, पुत्री रावी कुलहरी और पुत्र कपिल कुलहरी ने साइकिल से इय यात्रा को पूरा किया.
पिछली चुनाव में भी लगाई थी दौड़
कल्हरी ने इस बार ही नहीं लोगों को जागरूक करने के लिए इससे पहले वाले चुनाव में भी दौड़ लगाई थी. ज्यादातर जगह पति पत्नी साथ में दौड़ लगाते हैं. कुल्हरी अब तक 9 फुल मैराथन (42 किमी) और 30 से भी अधिक हाफ़ मैराथन (21 किमी) दौड़ पूर्ण कर चुके हैं.