Rajasthan: भैरोंसिंह शेखावत के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी का आयोजन, 15 मई से शुरू होंगे कार्यक्रम
पूर्व उपराष्ट्रपति और बीजेपी को सींचने वाले नेता स्व. भैरो सिंह शेखावत जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई. बैठक में तय किया गया कि 15 मई को शेखावत जन्मशताब्दी के आयोजनों की शुरुआत होगी.
Jaipur News: पूर्व उपराष्ट्रपति और बीजेपी को सींचने वाले नेता स्व. भैरो सिंह शेखावत जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई. बैठक में तय किया गया कि 15 मई को शेखावत जन्मशताब्दी के आयोजनों की शुरुआत होगी. शेखावत की जन्मशती पर मई से अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शेखावत के व्यक्तित्व-कृतित्व की जानकारी लोगों को दी जाएगी.
स्व. भैरो सिंह शेखावत जन्म शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेशभर के प्रमुख कार्यकर्ताओं को शामिल किया. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत सहित कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया. इसके बाद तय किया गया कि शेखावत की पुण्यतिथि 15 मई को उनके पैतृक गांव खाचरियावास में कार्यक्रम से आयोजनों की शुरूआत की जाएगी. इसके बाद 23 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर बड़ा समारोह आयोजित किया जाएगा.
शेखावत की जीवनी को साकार किया जाएगा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोगों के जेहन में है कि शेखावत ने किस तरह चुंगी की समाप्ति, बारानी जमीन का लगान माफ करना, दस हजार का कर्जा माफ, एससीएसटी के लोगों को पंचायत से जिला परिषद तक अधिकार देना, गांव में स्कूल, शिक्षा, चिकित्सा मिले ऐसी व्यापक सोच के साथ काम किया. इसके साथ ही उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि पार्टी के साथ ही दूसरे लोग भी उनसे प्रभावित थे. जोशी ने कहा कि मई से अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे. लोगों को शेखावत के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जानकारी दी जाएगी. इसके तहत प्रत्येक जिले में प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें शेखावत की जीवनी को साकार किया जाएगा.
पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने ने कहा कि शेखावत ने देश में सुशासन, श्रेष्ठ शासन और अंत्योदय की योजना दी. कार्यकर्ताओं को सशक्त किया. जन्मशताब्दी वर्ष में क्षेत्र गांव ढाणी तक मतदान केंद्र तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जनप्रतिनिधि सम्मेलन, कार्यकर्ताओं के सम्मान मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- टोंक के मालपुरा में दो समुदायों में तनाव के हालात, जानिए किस बात पर मचा बवाल
इस दौरान सहकारिता, डेयरी पंचायतीराज जैसे अनेक विषय जिनमें भैरोंसिंहजी की विशेषताएं रही है, उन्हें जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. शेखावत का विधानसभा में विधायक, सीएम का कार्य रहा, उसके अलग से दस्तावेज प्रदर्शित किए जाएंगे. शेखावत ने अंत्योदय पर मतदान केंद्र तक काम पहुंचाने का काम किया. सामाजिक समरसता पहुंचाने का काम किया, पार्टी को खड़ा किया. ऐसे में अलग अलग समितियां गठित कर उनके जीवन की प्रत्येक विशेषताओं को जनता तक पहुंचाएंगे.