Rajasthan News: ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर बने थोटा एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में अब जल्द पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी. इसको लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से प्रस्ताव गृह विभाग को भिजवा दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृह विभाग इसकी जांच कर कार्रवाई के लिए भिजवाएगा. जिसके बाद एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर ट्रांसप्लांटेश ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट यानि थोटा बना हुआ है. जिसके अनुसार ट्रांसप्लांट को लेकर राज्य में एक सलाहकार समित और एक प्राधिकरण का होना आवश्यक है. वहीं ट्रांसप्लांट को लेकर आने वाले मामलों में दोनों कमेटियों की मंजूरी के बाद ही ट्रांसप्लांट किया जा सकता है.


प्रदेश में थोटा एक्ट के अनुसार बनी हुई दोनों कमेटियों को भंग कर नई कमेटी बना दी गई, लेकिन नई कमेटी की एक भी बैठक नहीं हुई। बाद में एसीबी ने फर्जी एनओसी मामले में कार्रवाई की तो कई कमियां सामने आई। थोटा एक्ट का उल्लंघन करने पर चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने कानून कार्रवाई के लिए एएजी से राय मांगी. एएजी की राय मिलने के बाद कार्रवाई के लिए उसे गृह विभाग को भिजवा दिया गया है. चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने कहा कि इस मामले में हमारे को कानूनी सलाह मिल चुकी है. अब इस मामले में कार्रवाई के लिए इसे गृह विभाग को भिजवा दिया गया है.


वहीं ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी एनओसी मामले में एक्ट का उल्लंघन करने पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने कहा कि हमारे को चिकित्सा विभाग की ओर से एएजी की राय भिजवाई गई है. अब विभागीय स्तर पर इसको देख रहे हैं. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई के लिए इसे भेज दिया जाएगा. जिससे इस मामले में कार्रवाई की जा सके.


प्रदेश में फर्जी एनओसी का मामला और हरियाणा में अंगों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आने के बाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. मामले में कोई भी लापरवाही पर बचे नहीं इसके लिए एएजी से राय ली गई है और कार्रवाई के लिए चिकित्सा विभाग ने गृह विभाग को राय भेज दी है. एसीबी और चिकित्सा विभाग इस मामले में अपनी अपनी जांच कर रहा है.