Rajasthan Gold Silver Price: साल 2025 का आज दूसरा दिन है और नए साल पर ही सोना और चांदी के दाम में भारी उछाल आ गया है. बता दें कि कल सोने-चांदी के दाम मे गिरावट आई थी. मलमास का महीना लगने से बाजार में सोना चांदी की खरीद बहुत कम हो रही है, जिसके चलते सर्राफा व्यापारी परेशान हो रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक्सपर्ट के अनुसार, मलमास की वजह से अभी बाजारों में कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत कम हो रही है क्योंकि इस समय सोने-चांदी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. वहीं, जयपुर सर्राफा बाजार में आज यानी 2 जनवरी को सोने और चांदी का ताजा भाव जारी हुआ है, जिसमें कई दिन बाद भाव बढ़ गए हैं.  


यदि आप जयपुर सर्राफा मार्केट से आज सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की लेटेस्ट रेट जान लीजिए. जानिए 2 जनवरी को सोना और चांदी के ताजा भाव क्या हैं? 



जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के दाम बढ़े हैं. ऐसे में आज शुद्ध सोने के दाम में 500 रुपये की बढ़त हुई है, जिससे ताजा दाम 78,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके साथ ही जेवराती सोने के दाम में भी 500 500 रुपये की बढ़त हुई है, जिससे इसके ताजा दाम 73,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. 


वहीं, नए साल के पहले दिन चांदी के भाव में 1600 रुपये की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई थी. इसके बाद आज 200 रुपए की बढ़त हुई है, जिसके चलते ताजा भाव 88,600 रुपये प्रति किलो हो गया है. 



सर्राफा मार्केट के व्यापारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोना चांदी के दाम गिर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, साल 2009 में भी इसी तरह ही सोना चांदी के दाम में उथल-पुथल हुई थी लेकिन फिर साल 2010 के आखिरी में दाम में भारी गिरावट हुई थी.