Rajasthan, VDO: राजस्थान सरकार को महंगाई राहत कैंप के बीच आज से बड़ी राहत मिली है.17 दिन बाद प्रदेशभर के ग्राम विकास अधिकारी काम पर लौट गए हैं.अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अप्रैल से ग्राम विकास अधिकारी हड़ताल पर चल रहे थे,लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म हो गई है.ग्राम विकास अधिकारी महंगाई राहत कैंप के साथ-साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान का काम भी संभालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मांगों की प्रशासनिक स्वीकृतियां मिली
वेतन विसंगति दूर करना,कैडर स्ट्रैंथ,अंतर जिला स्थानान्तरण पॉलिसी लागू करना,कैडर पुर्नगठन कर उच्च पर सृजित करना,तीन वर्षों से लंबित पदोन्नति करना,डीआरडीए कार्मिक को नियमित करना समेत 7 मांगों पर प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.जल्द ही केबिनेट इस मांगों पर मुहर लगाएगा.


हड़ताल से महंगाई राहत कैंप के ये कार्य प्रभावित हुए
1 महंगाई राहत शिविर की व्यवस्था प्रभावित 
2 ग्रामीणों की पेंशन सत्यापन कार्य प्रभावित 
3 ग्रामीणों को समय पर जन्म मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र समय पर पंजीकरण  प्रभावित
4 मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन,वितरण कार्य.
5. स्वामित्व योजना सहित  ग्रामीण पट्टे वितरण प्रभावित 
6. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का  रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित  
7. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित होगा 
8.अन्नपूर्णा पैकेट योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा प्रभावित
9. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक का बीमा करवाने से ग्रामीण के रजिस्ट्रेशन संबंधी समस्या 
10.कामधेनु पशु योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित
11.चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित
12.कृषि उपभोक्ताओं को प्रति माह 2000 यूनिट फ्री लेने के लिए कराए जाने वाला रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित.


ये भी पढ़ें- RSMSSB New Website : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई वेबसाइट RSSB नाम से शुरू, अब यहीं मिलेगा सबसे तेज अपडेट