Jaipur: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' (Quit India Movement) की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नौ अगस्त को सभी स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी बयान के अनुसार. केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा प्रेषित पत्र में राज्य सरकार से दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का मनोनयन कर, उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने का आदेश दिया है.


ये भी पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया पौधारोपण, कहा-वनीकरण के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान


 


सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के दिशा-निर्देशों पर सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर संबंधित जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अथवा उपखण्ड अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने का निर्देश जारी किया है.


(इनपुट-भाषा)