जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने बूंदी में 23 दिसंबर 2021 को पन्द्रह साल की नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या के दो आरोपियों छोटेलाल व सुल्तान की फांसी की सजा को रद्द कर उन्हें दोषमुक्त कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने बूंदी पॉक्सो कोर्ट के फांसी की सजा वाले आदेश को भी निरस्त कर दिया है.जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश राज्य सरकार की डेथ रेफरेंस को खारिज कर आरोपियों की अपीलों को मंजूर करते हुए दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8 अपैल 2022 को फांसी की सजा सुनाई थी
बूंदी की पॉक्सो मामलों की कोर्ट ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के अपराध को दुर्लभतम से दुर्लभतम अपराध मानते हुए उन्हें 28 अपैल 2022 को फांसी की सजा सुनाई थी.


पॉक्सो कोर्ट के आदेश के खिलाफ आरोपियों ने हाईकोर्ट में आपराधिक अपीलें दायर की थीं। वहीं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मामले में उनकी पैरवी के लिए न्यायमित्र नियुक्त किया था. आरोपियों की ओर से अभियोजन की खामी बताते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी खोजी स्क्वायड डॉग टीम के आधार पर की थी, लेकिन पुलिस की चार्जशीट में टीम की गवाही ही शामिल नहीं की और ना इसे रिकॉर्ड पर लिया गया. 


पिता की एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ थी
वहीं पीड़िता के पिता की एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ थी और उसमें आरोपियों का नाम नहीं था, मामले में परिस्थितिजन्य ही साक्ष्य थे और कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं था. पूरी जांच कार्रवाई में पुलिसकर्मी ही गवाह थे और कोई भी स्वतंत्र गवाह नहीं था. इसके अलावा परिस्थितिजन्य साक्ष्य के मामले में केस की एक-एक कडी आपस में मिलनी चाहिए. 


पूरी कहानी ही संदेहास्पद
लेकिन इस केस की कडियां आपस में नहीं मिल पाई हैं और ऐसे में अभियोजन की पूरी कहानी ही संदेहास्पद हो जाती है, गौरतलब है कि नाबालिग पीड़िता काला कुआं गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गई थी.


 लाश जंगल से बरामद की थी
इस दौरान ही उससे गैंग रेप करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी, पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी लाश जंगल से बरामद की थी. वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए दस पुलिस थानों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 12 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह केस ऑफिसर स्कीम में लेकर तीन कार्यदिवस में ही चालान पेश किया था.


ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार साथ देगी तो बुझेगी 4 लाख से अधिक घरों की प्यास, 4623 करोड़ रुपए स्वीकृत, एमपी राजोरिया बोले डीपीआर तैयार


Reporter- Mahesh Pareek