महाराणा प्रताप के योगदान को इतिहास कभी भुला नहीं सकेगा: कलराज मिश्र
Jaipur News: राज्यपाल ने कहा कि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के स्वाधीनता संघर्ष में उनका नैतिक और चारित्रिक बल ही सबसे बड़ी शक्ति था.
Jaipur: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि के लिए प्रतिबद्धता पूर्वक संघर्ष, स्वाभिमान और सभी वर्ग के लोगों को संगठित कर उन्हें देश के लिए जागरूक करने का जो कार्य किया, उसे इतिहास कभी भुला नहीं सकेगा. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता और साहस से पूरे देश में प्रखर राष्ट्रवाद का शंखनाद किया.
राज्यपाल कलराज मिश्र मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University), उदयपुर द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर आयोजित राष्ट्रीय समारोह में आनलाइन सम्बोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के स्वाधीनता संघर्ष में उनका नैतिक और चारित्रिक बल ही सबसे बड़ी शक्ति था.
ये भी पढ़ें-महाराणा प्रताप ने संघर्षमय जीवन जीते हुए मुगलों को हर मोर्चे पर परास्त किया: कलराज मिश्र
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को उनके असाधारण साहस, अपरिमित शौर्य, मातृभूमि के प्रति अटूटनिष्ठा, अदम्य संघर्ष, त्याग और बलिदान के साथ ही कुशल नेतृत्व क्षमता, समानता तथा उदारता के लिए भी सदा याद किया जाता रहेगा. वहीं, कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने राज्यपाल कलराज मिश्र की घोषणा के अनुरूप मेवाड़ शोधपीठ की स्थापना कर महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और कृतित्व के विभिन्न पक्षों पर शोध का कार्य प्रारंभ कर दिया है.