Rajasthan- मतदान के प्रति मतदाताओं में था रूझान कम लेकिन बाड़मेर के बूथों पर पड़े 100 फीसदी वोट, जानें क्यों
Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के लिए इस बार मतदान के प्रति प्रदेश में उत्साह भले ही कम नजर आया, लेकिन 90 फीसदी से अधिक पोलिंग बूथों की संख्या इजाफा होकर 328 से बढ़कर 416 हो गई है.प्रदेश में 90 फीसदी से अधिक मतदान वाले अधिकांश बूथ उन लोकसभा क्षेत्रों में हैं.
Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के लिए इस बार मतदान के प्रति प्रदेश में उत्साह भले ही कम नजर आया, लेकिन 90 फीसदी से अधिक पोलिंग बूथों की संख्या इजाफा होकर 328 से बढ़कर 416 हो गई है. इनमें से भी 71 बूथ पर 95 फीसदी लोग वोट डालने पहुंचे. बाड़मेर जिले के उन बूथों पर 100 फीसदी तक मतदान हुआ, जहां मतदाताओं की संख्या 100 से कम थी.
प्रदेश में 90 फीसदी से अधिक मतदान वाले अधिकांश बूथ उन लोकसभा क्षेत्रों में हैं, जहां प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला था. बाड़मेर में ऐसे बूथों की संख्या 300 और बांसवाड़ा में 60 से अधिक बताई जा रही है. इनमें से कुछ बूथ वे भी हैं, जहां से प्रत्याशी खुद चुनाव मैदान में हैं. इसके विपरीत इस बार 20 फीसदी से भी कम मतदान वाले बूथों की संख्या भी 23 से बढ़कर 38 हो गई. 20 फीसदी से कम मतदान वाले बूथों में से अधिकांश वे हैं, जहां लोगों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया.
पिछली बार 50 फीसदी से कम मतदान वाले बूथों की संख्या कुल बूथों में पांच फीसदी से भी कम थी, जबकि इस बार इनकी संख्या ढाई गुना हो गई. इन बूथों की संख्या 6725 हो गई है. इनमें उन बूथों को भी शामिल कर लिया जाए तो जहां 60 फीसदी से कम मतदान हुआ, तो तस्वीर में काफी बदलाव आया है. पिछली बार जहां करीब 23 फीसदी बूथों पर ही 60 फीसदी से कम मतदान हुआ, वहीं इस बार करीब 42 फीसदी बूथों पर 60 फीसदी से कम मतदान हुआ. पिछली बार 39 हजार 575 बूथों पर 60 से 90 फीसदी मतदान हुआ, जबकि इस बार ऐसे बूथों की संख्या 30 हजार 422 ही रह गई.
ये भी पढ़ें- Jaipur Crime News:6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी करने वाले चाचा पर कोर्ट का शिंकजा,आजीवन कारावास की सुनाई सजा