India Stone Mart 2022: इंडिया स्टोन मार्ट-2022 में भाग लेने पहुचें सीएम अशोक गहलोत मीडिया से रूबरू हुए. उन्होने कहा कि ये स्टोन मार्ट जो है 22 साल पहले शुरू हुआ, आप कल्पना कीजिए कि 22 साल का सफ़र तय करते-करते आज हम यहां तक पहुंच गए हैं, यहां देश-विदेश के जितने भी डेलिगेट्स आते हैं, उनके निवेश प्रस्ताव राजस्थान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. ये प्रयोग 22 साल पहले किया गया था, जब मैं मुख्यमंत्री था तब शुरू हुआ, वो 2 बार कोरोना के अंदर कोविड के अंदर नहीं हो पाया था, वरना हर साल 2 साल के अंदर एक बार ये इवेंट होती है और इससे इन्वेस्टमेंट भी आएगा और ज्यादा इन्वेस्टमेंट आएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट इस बार युवाओं और विद्यार्थियों पर फोकस होगा. पिछली बार 44 हजार सुझाव आए थे. इस बार कोशिश रहेगी और अधिक लोगों के सुझाव आए. जिन्हें बजट में शामिल किया जाए. हमारा मकसद बजट को आम जन हितैषी बनाना है. जो महत्वपूर्ण सुझाव आज की पीढ़ी देगी उसके आधार पर राजस्थान का भविष्य बजट के जरिए तय होगा.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान आ रही है. उसमें सभी मंत्री और पदाधिकारी शामिल रहेंगे. साथ ही आम जनता का भी जुड़ाव रहेगा. यह यात्रा राहुल गांधी देश की जनता के हितों के लिए निकाल रहे हैं और जो मुद्दे राहुल गांधी उठा रहे हैं उसका माहौल अब देश में दिखाई देने लगा है. केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा. गुजरात में और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बढ़िया प्रदर्शन करने जा रही है. गुजरात में पुल हादसे के बाद सरकार वहां जांच करवाना नहीं चाह रही है, यह उनके जिद्दी रवैये को दर्शाती है.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान अब निवेश के क्षेत्र में बेहतर कर रहा है. यहां विभिन्न सेक्टर में निवेश दर्शाता है कि नीतिगत पहल में सरकार बेहद आगे हैं. आम जनता से जुड़ी योजनाओं को भी धरातल पर लागू किया जा रहा है. राहुल गांधी की यात्रा भी बेहद महत्वपूर्ण रहेगी.


ये भी पढ़ें- जयपुर ग्रेटर नगर निगम में महापौर की कुर्सी पर लुका-छिपी का खेल, कोर्ट के ऑर्डर से सौम्या बहाल, माली समाज ने जताई नाराजगी