Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से महाकुंभ स्नान करने के लिए गई सुप्यार मीणा (60) दो दिन से लापता हैं. सुप्यार मीणा पति के साथ महाकुंभ स्नान करने गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


28 जनवरी के सुबह भगदड़ मच, जिसके बाद से वह गायब हैं. इसी के चलते महिला के पति ने महाकुंभ के पास समुंद्र कूप थाने में सुप्यार मीणा की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. 



सुप्यार मीणा भांकरोटा में माधोराजपुरा के रहने वाली हैं. उनके बेटे  राजेन्द्र मीणा ने बताया कि उनके माता-पिता गांव के लोगों के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे. 27 जनवरी की शाम को  मां सुप्यार मीणा और पिता दुर्गालाल मीणा बस से महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे.


वहीं, 28 जनवरी के सुबह साढ़े 4 बजे भगदड़ मच गई, जिससे कई लोगों की मौत और घायल होने की जानकारी सामने आई. इसी दौरान सुप्यार मीणा का हाथ पति के हाथ से छूट गया, जिसके बाद दुर्गालाल मीणा ने फोन कर के बेटे उसकी मां के छूटने के बारे में बताया. 


 
दुर्गालाल मीणा ने संबंधित थाने में भी पत्नी के गुमशुदगी होने की जानकारी पुलिस को दी. इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और जांच करने की बात कही. इधर, राजेन्द्र मीणा आज सुबह यानी 30 जनवरी को मां को कुंभ में ढूंढने के लिए जयपुर से निकल गए हैं. राजेन्द्र मीणा के साथ गांव और परिवार के लोग भी हैं. 



बता दें कि महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर भगदड़ हुई. इसके बाद अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई.  भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है और पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश जारी है.  जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर जोर देने के लिए कहा गया है.