Jaipur News : एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन करवा रहे थे नकल, ATS और SOG ने 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jaipur News : नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल के मामले का जयपुर पुलिस और ATS/SOG ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक बड़े नकल गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह ने हाईटेक तरीकों से नकल कराई थी.
Jaipur News : पुलिस–प्रशासन की सख्ती के बाद भी भर्ती परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन नकल करवाने वाले गिरोह का जयपुर पुलिस और ATS/SOG ने खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकल मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान एक बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और कई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है.
भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. इस बार नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती में हाईटेक तरीके से नकल कराने का मामला सामने आया है. जयपुर के कई सेंटरों पर आयोजित एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल कराने के बारे में वैशाली नगर थानाधिकारी को सूचना मिली. पुलिस ने नकल कराने वाले गिरोह से जुड़े संदिग्धों को ट्रेस कर नितेश जाखड़ और सुमित चौधरी को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि इस भर्ती परीक्षा में परमजीत, संदीप अन्य के साथ मिलकर नकल करवा रहे थे.
एसजेएम कॉलेज में चलाता है कम्प्यूटर लैब
संदीप शास्त्री नगर जयपुर में एसजेएम कॉलेज में कम्प्यूटर लैब चलाता है. पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर कॉलेज में कार्रवाई कर संदीप, बलबीर, कश्मीर को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 1 लाख 68 से अधिक रुपए , 6 एडमिट कार्ड, 7 चेक खाली हस्ताक्षर शुदा, 3 लैपटॉप, वाईफाई राउटर , प्रिंटर स्कैनर सहित अन्य उपकरण बरामद किए.
मोटी रकम लेकर करवाते थे नकल
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी संदीप से पूछताछ में सामने आया कि एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में उसके साथी परमजीत, जोगेंद्र, हेरिटेज वायुना सी.सै. स्कूल खातीपुरा के संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कंप्यूटर लैब संचालक, नन्दू ठेकेदार, आईटी इंफ्रा के कम्प्यूटर लैब संचालक दिलखुश , गणपति ठेकेदार, द लॉरेन्स स्कूल मानसरोवर के कम्प्यूटर लैब संचालक और ठेकेदार प्रदीप संदीप उर्फ सैण्डी के साथ मिलकर संगठित रूप से परीक्षाओ में मोटी रकम लेकर नकल कराने का काम करते है.
कंप्यूटर स्क्रीन रिमोड पर लेकर करवाते थे पेपर हल
ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन को रिमोड पर लेकर पेपर हल कराए जाते है. इसके लिए हर छात्र से 50-50 हजार रूपए बतौर पेशगी ली गई है. इस नकल गिरोह ने दिसंबर 2024 में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा में भी सीकर सेंटर में कई अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात कबूली है. प्रारंभिक जांच में कई ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल कराने की जानकारी सामने आई है.
सक्ते में पुलिस और जांच एजेंसियां
जयपुर में आयोजित नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती में हाईटेक तरीके से नकल कराने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां सक्ते में है. सूचना के आधार पर हालांकि पुलिस कमिश्नरेट और एसओजी ने मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी नकल कराने की बात सामने आने के बाद अब जांच एजेंसियां मामले की तफ्तीश से जांच में जुट गई है. माना जा रहा है कि जांच में कई और बड़े खुलासे सामने आ सकते है.
Reporter- Vinay Pant