Rajasthan Jobs: रोजगार का बेहतर अवसर दे रही है अग्निपथ स्कीम, 48 लाख रुपए का होगा बीमा कवर और भी बहुत कुछ
अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे.
अग्निपथ स्कीम: मोदी सरकार ने देश के युवाओं को इंडियन आर्म्ड फोर्सेस में मौका देने के लिए अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया है. इस स्कीम के बारे में बताते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा. साथ ही स्क्ल्सि और एक्सपीरिएंस से अलग-अलग सेक्टर्स में एम्प्लॉयमेंट के मौके मिलेंगे. अग्निपथ स्कीम के योद्धाओं को अग्निवीर के नाम से पुकारा जाएगा. इंडियन नेवी में महिलाएं भी अग्निवीर इस योजना के तहत बन सकेंगी.
कितना है पैकेज
पहले साल का पैकेज 30 हजार रुपये है.
चौथे साल तक 40 हजार रुपए तक बढ़ाए जा सकते हैं.
सेवा निधी
मासिक वेतने के 30 प्रतिशत हिस्से का योगदान
सरकार द्वारा भी समान राशि का योगदान
4 साल बाद आयकर से मुक्त 10.04 लाख रुपए की सयुंक्त निधि और उपार्जित ब्याज का लाभ
कार्यलय पूरा होने के बाद
4 साल पूरा करने के बाद सभी उम्मीदवार सेवा निधि के लिए पात्र होंगे
उच्च शिक्षा के लिए कौशल पात्रता प्रमाण पत्र और क्रैडिट अंक
मृत्यु क्षतिपूर्ति
48 लाख रुपए का गैर अंशदायी जीवन बीमा कवर
सेवा के कारण हुई मृत्यु पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि
सेवा निधि सहित चार वर्षों तक सेवा ना किए गए हिस्से का भुगतान
क्या है पात्रता
आवेदकों की उम्र 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए
4 साल के लिए सेवाकाल होगा.
4 साल की सेवा और मेरिट के आधार पर केंद्रीयकृत और पारदर्शी मूल्यांकन
100 प्रतिशत उम्मीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन कर सकते हैं
बता दें कि अग्निवीरों को एनुएल पैकेज के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे. इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे. सर्विस के दौरान डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा. 'सेवा निधि' पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी. अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन का भी फायदा मिलेगा. सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी.