Rajasthan: कोटा में वसुंधरा की गैर मौजूदगी पर बोले जेपी नड्डा, राजे को आने के लिए मैंने ही किया था मना
Jaipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन मरुधरा पर आज कोटा दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे की गैरमौजूदगी पर कहा कि वसुंधरा राजे को बैठक में आने से मैंने ही मना किया था.
Jaipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन मरुधरा पर आज कोटा और अजमेर दौरे पर है. जेपी नड्डा 3 दिन के अंदर राजस्थान के दूसरे दौरे पर आज शिक्षा नगरी कोटा पहुंचे. जेपी नड्डा ने कांग्रेस के साथ कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर प्रहार किए.
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ माइक्रो मैनेजमेंट का मंत्र भी दिया है. दूसरी ओर नड्डा ने बीजेपी में किसी तरह की स्थानीय नेताओं में फूट होने से इनकार किया. नड्डा ने बीजेपी की दूसरी सूची जल्द आने के संकेत दिए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान चुनाव से पहले PM मोदी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
मिशन मरुधर में जुटी भाजपा अब हर एंगल से जीत की रणनीति में जुटी है. इसी के लिए मारवाड़ और मेवाड़ में पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद नड्डा बुधवार को हाड़ौती के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नड्डा के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं स्थानीय पदाधिकारियों में जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे. हाड़ौती की कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुधरा राजे की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही. हालांकि इस पर जेपी नड्डा ने कहा कि वसुंधरा राजे को बैठक में आने से मैंने ही मना किया था. नड्डा ने संकेत दिए कि राजस्थान की दूसरी सूची भी जल्द आएगी.
इधर, बैठक के बाद नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान महिला उत्पीड़न में नंबर एक है. करौली की घटना भूल नहीं सकते है, दलित महिला के साथ किस तरह से बलात्कार हुआ. उसके साथ जो सलूक हुआ वह सबके सामने है. भीलवाड़ा में आदिवासी बहन के साथ ज हुआ सबको पता है. ऐसे हजारों के शहर हैं, जहां मानवता शर्माती है और गहलोत सरकार की उदासीनता देखने को मिलती है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मुझे मिलने का बातचीत करने का मौका मिला. सबसे पहले वीरों की धरती वीर भूमि पर लोगों के साथ मिलने का मौका मिल रहा है. कार्यकर्ताओं में जोश स्पष्ट दिख रहा है. यह जोश बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति राजस्थान के जनता ने अपना मन बना लिया है. जनता ने संकल्प लिया है कि वह राजस्थान में परिवर्तन चाहती है. कांग्रेस की भ्रष्टाचारी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: BJP की दीया कुमारी के सामने कौन होगा कांग्रेस का 'मिस्टर D', समझिए क्या है मामला
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद देने का मन बना है. एक तरीके से राजस्थान की जनता ठगा सा महसूस कर रही है. महिला उत्पीड़न, किसानों, युवाओं के साथ धोखा और भ्रष्टाचार में अखंड डूबी हुई है. सरकार को विदा करने का सरकार जनता ने मन बना लिया है.
नड्डा ने कहा कि युवाओं के साथ धोखे का मतलब प्रदेश में 17 बार पेपर लीक हुए. 50 लाख से युवाओं के साथ अन्याय हुआ. युवाओं ने भी मन बना लिया है कि इस सरकार को सत्ता से हटकर दम लेंगे. जेपी नड्डा ने कहा कि किसान भाइयों को कर्ज माफ करने की बात कही थी. 19000 से ज्यादा किसानों की जमीन नीलाम हुई है. किसान इंतजार कर रहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस को जवाब दें.
नड्डा ने मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोटा के मंत्री कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है. ऐसे नेता और राजनीतिक पार्टी जो महिलाओं के प्रति इस तरह की भावना रखते हैं, ऐसे नेता को और पार्टी को कोटा की जनता और राजस्थान की जनता सबक सिखाएगी और उसको सत्ता से हटाएगी.
वहीं, नड्डा ने लाल डायरी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के सारे कारनामे लाल डायरी में दर्ज है, लेकिन बेशर्मी से इसको भी नकार रहे हैं. कोटा संभाग की सभी 17 सीटों को लेकर जेपी नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि इस संभाग की सभी 17 सीटें बीजेपी को देगी.