Rajasthan New CM Face: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार शाम 8 बजे राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में JP नड्डा विधायकों से रूबरू हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नड्डा अपने दिल्ली स्थित आवास से VC के जरिए जुड़े थे तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जयपुर से प्रदेश कार्यालय से जुड़े रहे. बैठक के लिए सभी विधायकों को वेब लिंक दिया गया था.



जे पी नड्डा ने सभी विधायकों को बधाई देने के बाद आगामी लोकसभा के लिए जुट जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए अभी विधायकों को अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए.


नड्डा ने विधायकों से कहा- रूट लाइन तय करें



इस दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने विधायकों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियां 17 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में रूट लाइन तय करें. कई पुराने विधायकों ने पार्टी के अभियानों को पहले भी गति दी है. इस बार जीतकर आने वाले युवा विधायकों के जोश से पार्टी के अभियान को और गति मिलेगी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan CM: कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? फलोदी सट्टा बाजार ने दिया बड़ा संकेत


कल रविवार को पार्टी आलाकमान की ओर तय किए गए तीनों पर्यवेक्षक विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री ( Defense Minister ) राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ), विनोद तावड़े ( Vinod Tawde ) और सरोज पांडेय ( Saroj Pandey ) रविवार को जयपुर आएंगे. सोमवार 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी. ऐसे में संभव है कि इस कवायद के बाद राजस्थान में सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.