Launch होगा आयकर विभाग का नया पोर्टल, 1 से 6 जून तक बंद रहेगा ई-फाइलिंग का काम
वित्त मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. फेसलेस स्कीम (Faceless scheme) को अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं.
Jaipur: आयकर विभाग (Income tax department) का वेब पोर्टल (Web Portal) अब नए रूप में होगा. 7 जून को इसकी रिलॉन्चिंग होगी. विभाग का आईटी विंग इस पर काम कर रहा है. इसके तहत 1 से 6 जून तक ई-फाइलिंग का काम राजस्थान (Rajasthan) सहित देशभर में बंद रहेगा.
यह भी पढे़ं- राजस्थान: आयकर विभाग अब 'फेसलेस', रीजनल असेसमेंट सेंटर का किया गया गठन
वित्त मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्तों को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं. फेसलेस स्कीम (Faceless scheme) को अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- राजस्थान: आयकर विभाग के ढांचे में होगा बड़ा फेरबदल, जल्द जारी होगी तबादला सूची
इसके साथ ही आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 17 मई तक 15 लाख से ज्यादा करदाताओं को 24,792 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है. इसमें राजस्थान के करदाताओं को 7 फीसदी राशि जारी हुई है.
विभाग के अनुसार इस राशि में व्यक्तिगत आयकर रिफंड की राशि 7,458 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी कर के तहत 17,334 करोड़ रुपये रिफंड किए गए हैं.