Rajasthan News: सर्दी भले ही दूर हो और कोहरे का अभी नामोनिशान तक नहीं है, लेकिन उससे पहले ही फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाने लगा है. दिल्ली में छाए स्मॉग के चलते आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस कारण दिल्ली जाने वाली 9 फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Alwar News: बुर्का लगाकर फर्जी मतदान करने पहुंची महिला, मौके पर पहुंची पुलिस



सुबह 8 बजे से स्मॉग का असर दिखना शुरू हुआ. जिसके चलते करीब 2 घंटे तक दृश्यता कम रही. दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होते ही फ्लाइट्स की लैंडिंग में परेशानी हुई. इस कारण विभिन्न शहरों से दिल्ली जा रही फ्लाइट्स को जयपुर सहित नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.



कुल 9 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई. जिनमें एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल थी. एयर इंडिया की यह इंटरनेशनल फ्लाइट फ्रैंकफर्ट से दिल्ली जा रही थी. इसके अलावा 8 अन्य घरेलू शहरों की फ्लाइट्स भी डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ. जब एक साथ 9 फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. हालांकि जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों के अंदर ही बैठे रहे.



करीब 3 घंटे में सभी फ्लाइट्स वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई. डायवर्जन वाली फ्लाइट्स में सबसे ज्यादा एयर इंडिया की फ्लाइट रही. इनमें 6 फ्लाइट एयर इंडिया की रही, जबकि 2 फ्लाइट स्पाइसजेट और 1 फ्लाइट अकासा एयर की रही. जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे के बाद फ्लाइट्स का डायवर्जन शुरू हुआ था. इसके बाद दोपहर 12 बजे तक सभी फ्लाइट्स वापस दिल्ली लौट गई.