Rajasthan News : राजस्थान में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में चूक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से ऐसा ही घटनाक्रम डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा के साथ हुआ है. चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौटते वक्त डिप्टी सीएम के काफिले में एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 



बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था और लहराते हुए ही ट्रक चला रहा था. डिप्टी सीएम ने हालात को तुरंत भांपा और काफिले को सड़क के किनारे रुकवाया गया. सुरक्षा में लगे अधिकारियों को फटकारा गया और तब कहीं जाकर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और ट्रक को जब्त किया. इस घटनाक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने हाईवे पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. 


अब सवाल ये उठता है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो सकती है, तो फिर आम आदमी को तो भगवान भरोसे ही सड़क पर आना चाहिए. याद दिला दें कि सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक राजस्थान राइजिंग प्रोग्राम के दौरान हुई थी, जब काफिले में एक कार ने अचानक टक्कर मार दी थी. 


किसी ही हादसे की पड़ताल के लिए सबसे जरूरी सीसीटीवी के खराब होने का हवाला देकर पुलिस ने मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोला. हादसे में एक एसआई के साथ ही कार के ड्राइवर की भी मौत हो गयी. हादसे के घायलों को खुद सीएम भजनलाल शर्मा अस्पताल लेकर पहुंचे थे.