Rajasthan News: राजस्थान की विधानसभा के सदस्य और सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा की मौत के बाद एक बार फिर से विधानसभा की बिल्डिंग पर अपशकुनी साया होने की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि कोई दुर्योग इस विधानसभा से जुड़ा है. जो इसमें विधायकों का सदन शिफ्ट होने के बाद से ही गिने-चुने मौके ऐसे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



हबीबुर्रहमान कहते हैं कि विधानसभा बनने के बाद एक साथ पूरे दो सौ विधायक उपस्थित नहीं रहे ना ही विधानसभा की किसी बैठक में पूरे दो सौ विधायक मौजूद रहे. ऐसे में किसानों को आज तक उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. उन किसानों की बद्दुआ और जिन मजारों और श्मशान की जगह विधानसभा भवन बना है. ये भी कारण हो सकता है कि यहां आज तक पूरे दो सौ विधायक उपस्थित नहीं रहे.


 



उधर वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर शर्मा का कहना है कि इस विधानसभा में पहले भी वास्तु सुधारने के लिए उपचार हुए हैं. एक बार वास्तु के जानकार को बुलाया गया और तत्कालीन मंत्रियों के साथ ही अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. श्याम शर्मा कहते हैं कि वास्तु दोष चर्चा का विषय हो सकता है, लेकिन इसे सुधारने की कोशिशों के बाद भी विधायकों का जाना रुका नहीं है.


 



उधर इस वास्तु दोष और आत्मा दोष की चर्चा पर विधायक बालमुकुंद आचार्य कहते हैं कि सदन में कई बार इस बात को लेकर चर्चा तो होती है, लेकिन क्या है और क्या नहीं, इसे दिखवाएंगें, वे कहते हैं कि हवन-अनुष्ठान कराया जाए तो इसमें रही खामियों का समाधान हो सकता है. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि वे इस बारे में सरकार से बात भी करेंगे.