Rajasthan News: पुलिस बल में नौकरी का सपना देख रहीं महिलाओं के लिए आई खुशखबरी, 2216 पदों पर होगी नियुक्ति
Rajasthan News: पुलिस बल में नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के लिए गुड न्यूज आ गई है. वहीं अब सीकर, अलवर, बाड़मेर में महिला पुलिस बटालियन को मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत 2216 पदों पर नियुक्ति होगी.
Rajasthan News: पुलिस बल में नौकरी का सपना देख रही महिलाओं के सपने जल्द सच होने वाले हैं. राजस्थान में पुलिस भर्ती में आरक्षण 30 से 33 फीसदी किए जाने के बाद से अब तीन महिला बटालियन बनेंगी. प्रत्येक में 500 कांस्टेबल होंगी. प्रदेश में बटालियन की संख्या 21 हो जाएगी.
राजस्थान में पुलिस भर्ती में आरक्षण 30 से 33 फीसदी किए जाने के बाद से सरकार ने सीकर पद्मनी, अलवर में कालीबाई और बाड़मेर में अमृता देवी पुलिस बटालियन स्थापित करने की वित्तीय एंव प्रशासनिक वित्तीय मंजूरी दे दी गई है. गृह विभाग की दी हुई जानकारी के मुताबिक तीन बटालियन को मंजूरी दी गई है, जिसमें 2216 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 500-500 पद कांस्टेबल भर्ती के होंगे.
गृह विभाग के मुताबिक बटालियन में एक- एक कमांडेंट, 2-2 सहायक कमांडेंट, 3-3 कंपनी कमांडर, 1-1 प्लाटून कमांडर एमटी, प्लाटून कमांडर सामान्य के 13-13 पद स्थापित किए जाएंगे. हैड कांस्टेबल के 150-150 पद यानी कुल 450 पद होने वाले हैं.
वहीं, तीनों में 1500 पद कांस्टेबल के लिए तय कर दिए गए हैं. आर्ड श्रेणी में 3 हैड कांस्टेबल एवं तीन ही कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे. बटालियन का अपने बैंड होंगे. सभी में 11 कांस्टेबल एवं दो हैड कांस्टबल भर्ती होंगे. बटालियन में 56 पद पुलिस के अलावा डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, लेखाधिकारी, चपरासी, कुक, नर्सिंग स्टाफ एवं लिपिक का होगा.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पहले ही तीन बटालियन की स्थापना की घोषणा कर दी थी. पुलिस मुख्यालय अब तीनों बटालियन स्थापित करने की दिशा में जल्द काम शुरू करेगा. प्रदेश में वर्तमान में 18 बटालियन हैं. अब इन तीन नई बटालियन को मिलाकर इनकी संख्या 21 होने वाली है.
राज्य की पहली महिला बटालियन हाड़ी रानी है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी. इसका हेडक्वाटर अजमेर में है. इन तीन और बटालियनों के गठन से इनकी संख्या 4 हो जाएगी. राजस्थान में कुल 18 में आरएसी की 14 बटालियन हैं. इनके अलावा, मेवाड़ भील कोर की खैरवाड़ा एवं बांसवाड़ा, हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, महाराणा प्रताप बटालियन शामिल हैं.