Rajasthan News: गोलीबारी के मामले में भजनलाल सरकारी की बड़ी सफलता, IPS दिनेश एमएन ने शेयर किया डेटा
Rajasthan News: ADG दिनेश एमएन ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राजस्थान पुलिस के अफसरों को बाधाई देते राज्य के पिछले 4 वर्षों में फायर आर्म के इस्तेमाल का डेटा जारी किया है.
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस क्राइम ब्रांच के ADG दिनेश एमएन ने शुक्रवार को सोशल मिडिया पर एक पोस्ट डाला,जिसको लेकर पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADG दिनेश एमएन ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राजस्थान पुलिस के अफसरों को बाधाई देते राज्य के पिछले 4 वर्षों में फायर आर्म के इस्तेमाल का डेटा जारी किया है. इस डेटा में बताया गया है कि 2023 के मुकाबले इस साल फायरिंग प्रकरण में 42 प्रतिशत की कमी हुई है.
दिनेश एमएन ने पोस्ट के कैपशन में लिखा कि "2024 की पहली छमाही में गोलीबारी की घटनाओं में कमी लाने के लिए राजस्थान पुलिस को बधाई। राजस्थान पुलिस के निरंतर प्रयासों से इस वर्ष अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं में हत्या और घायल होने की घटनाओं में भारी कमी आई है".
पोस्ट के आखिरी में लिखा " Congratulations to Rajasthan Police".दिनेश एमएन के इस पोस्ट में 2021 से 2024 तक का डेटा शेयर किया है. पोस्ट के अनुसार,साल 2022 के जून महीने में सबसे ज्यादा 272 प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं 2021 में 223 प्रकरण दर्ज किया गया है.
इस डेटा में साफ-साफ देखा जा सकता है कि 2021 के मुकाबले 2024 में डेटा में काफी गिरावट दर्ज की गई.2021 में मृतकों की संख्या 32, 2022 में 30, 2023 में 27, 2024 में 15 दर्ज की गई है.
डेटा में जून 2023 में घायलों की संख्या सबसे ज्यादा है,जो 183 है.आपको बता दें कि 2024 के जून महिने के डेटा में 154 प्रकरण दर्ज किए गए, और घायलों की संख्या 74 दर्ज की गई,तो वहीं मृतकों की संख्या 15 देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा को लेकर जेपी नड्डा ले सकते हैं बड़ा फैसला