Rajasthan News: कांग्रेस के मौन सत्याग्रह पर BJP ने खोला मुंह,सतीश पूनिया ने कहा- ये खुदको कानून से ऊपर मानते हैं
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी ने कांग्रेस के मौन सत्याग्रह पर पलटवार किया है, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि नेहरू-गांधी खानदान ने हमेशा खुद को कानून से ऊपर माना है. कांग्रेस का मौन जुलूस संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ जैसा आचरण है.
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को राणी सती नगर में जनसंवाद केंद्र पर कार्यकर्ताओं और लोगों की जनसुनवाई की. इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में पूनिया ने कहा कि नेहरू गांधी खानदान कानून से ऊपर समझते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त हुई तो कमजोर तर्क देकर बचने की कोशिश की जा रही है.
वहीं, खीज में पीएम मोदी,भाजपा तथा वैचारिक संगठनों पर कटाक्ष करते हैं,प्रहार करते हैं. हालांकि मौन जुलूस के बजाय उनको आंकलन करना चाहिए कि परिस्थिति क्यों बनीं ?स्वभाविक तौर पर जब जब संवैधानिक सस्थाओं का उल्लंघन हुआ है,उसकी परिणिति इस रूप में होती है. कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में मौन जुलूस संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ जाकर आचरण करने का जैसा है.
कार्यपालिका और विधायिका ने ऐसे कई फैसले किए हैं. इन पर भी हमारे देश में ऐसे न्याय पालिका,कार्यपालिक और न्यायोचित फैसले लिए हैं, जिनसे बदलाव आया है. कांग्रेस ने की परिणति वह डिलीट होगी.
पूनिया ने विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि पूरे पांच साल तक कांग्रेस पार्टी सदन से भागती रही,मुद्दों से भागती रही. वहीं, बीजेपी ने सदन में और सदन के बाहर भी संघर्ष किया है. सरकार किसनों की कर्जामाफी,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार पर घिरी हुई है. अब वो बात कहते हैं रिपीट करने की,लेकिन उन्होंने जिस तरह से आचरण किया है उसकी परिणति कांग्रेस डिलीट होगी.बीजेपी किसानों,बेरोजगारों,महिलाओं,कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: उदयपुर बना दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा शहर,यहां देखें टॉप 25 शहरों के नाम