Rajasthan News: CM भजनलाल ने आज राज्य कर्मचारियों के साथ की बजट मीटिंग, आगामी बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 की तैयारी को लेकर लिए सुझाव
Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बड़ी पहल करते हुए राज्य कर्मचारियों के साथ बजट मीटिंग की. राज्य सरकार ने आगामी बजट वित्तीय वर्ष 2024- 25 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मीटिंग में कर्मचारी महासंघ, संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए.
Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बड़ी पहल करते हुए राज्य कर्मचारियों के साथ बजट मीटिंग की. राज्य सरकार ने आगामी बजट वित्तीय वर्ष 2024- 25 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित मीटिंग में कर्मचारी महासंघ, संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए. मीटिंग में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ "एकीकृत" के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने 6 माह के कार्यकाल में कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के बजाय उन्हें डराने धमकाने का ही कार्य किया है.
राठौड़ ने कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि राज्य सरकार केंद्र के अनुरूप 1 जनवरी 2024 से ग्रेज्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करेगी. लेकिन इसके आदेश भी सरकार ने अभी तक जारी नहीं किए हैं. राठौड़ ने मुख्यमंत्री से मांग की महासंघ (एकीकृत) के लंबित 20 सूत्री मांग पत्र पर शीघ्र उच्च स्तरीय वार्ता आयोजित कर न्यायोचित मांगों का निराकरण किया जाए.