Rajasthan News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज नई दिल्ली में राजस्थान के पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक ली. इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे. बैठक में दिल्ली चुनाव को लेकर तय कार्य योजना, संगठन की विभिन्न रणनीतियों सहित अन्य संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह भी पढ़ें- Bharatpur News: शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने किया स्कूलों का निरीक्षण


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली चुनाव के दौरे के दौरान दिल्ली में चार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम प्रस्तावित है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा मुण्डका, रिठाला विधानसभा, शालीमार बाग विधानसभा और गांधीनगर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे. 



इसके बाद रात्रि विश्राम जोधपुर हाउस में ही करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है. CM भजनलाल शर्मा सोमवार को भी दिल्ली में चुनावी सभाएं करके आए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर हाऊस से राजेंद्र पार्क एक्स, नांगलोई के लिए रवाना हुए. 



दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में CM भजनलाल शर्मा आज भी प्रचार करेंगे. शाम करीब 4:15 बजे राजेंद्र पार्क एक्स, नांगलोई में मुण्डका से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र दराल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5:15 बजे रिठाला से भाजपा प्रत्याशी कुलवंत राणा के समर्थन में बुद्ध विहार, रिठाला रोड में जनसभा को संबोधित करेंगे.



शाम 7 बजे शालीमार बाग से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में जेपी मार्केट चौक, प्रीतमपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रात 8 बजे गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरदार अरविंदर सिंह लवली के समर्थन में राजगढ़ कॉलोनी, गली नंबर दो में जनसभा को संबोधित करेंगे.