Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का फीता काटकर लोकार्पण किया. सोमवार को प्रदेशवासियों को मिली इस सौगात से अब वन्य जीव प्रेमी टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान में दो बाघ शावकों का नामकरण भी किया. मुख्यमंत्री ने मादा बाघ शावक का नाम ‘स्कंधी’ और नर बाघ शावक का नाम ‘भीम’ रखा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- 17 मांगों को लेकर मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने CM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह की बधाई देते हुए कहा कि वन्य जीवों की रक्षा तथा प्रकृति को संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है. इस वन्यजीव सप्ताह में विद्यार्थियों को बायोलॉजिकल पार्कों में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग और जेडीए के संयुक्त प्रयासों से आज शुरू हो रहे टाइगर सफारी से प्रदेश में पर्यटन को एक नई शुरूआत मिली है. 


 



साथ ही इससे बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन पर विशेष जोर दे रहा है. प्रदेश में तीन नेशनल पार्क, 26 अभ्यारण्य, 36 कन्जर्वेशन रिजर्व तथा 4 बायोलॉजिकल पार्क विकसित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे बाघों के संरक्षण के प्रयासों से उनकी आबादी बढ़ रही है. 


 



राजस्थान राज्य में लगभग 130 बाघ हैं. उन्होंने कहा कि जेडीए ने जयपुर जिले में दो नए पार्क विकसित किए हैं. जिसमें जीरोता में नगर वन एवं नेवटा के पास बायोडायवर्सिटी पार्क शामिल हैं. इससे आसपास की 5 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ के तहत 7 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. 


 



उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘हरियालो मिशन’ के तहत लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है. जिसके तहत अगले पांच साल में प्रत्येक वर्ष 10 करोड़ पौधारोपण किया जाएगा. CM भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं, उनको लगातार पूरा किया जा रहा है. हमने एक वर्ष में एक लाख भर्तियों तथा आगामी पांच वर्षों में चार लाख भर्तियों की घोषणा की थी. जिसके तहत कैबिनेट बैठक में एक साथ 90 हजार पदों पर भर्तियों का रास्ता खुला है, जो हमारे दृढसंकल्प को दर्शाता है.


 



CM भजनलाल ने अधिकारियों को नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रोशनी एवं वन्यजीवों के लिए पानी तथा उद्यान के समुचित रख-रखाव के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया. उन्होंने इस दौरान विभिन्न स्कूलों से जैविक उद्यान में भ्रमण हेतु आए बच्चों से मुलाकात भी की.


 



7 किलोमीटर के ट्रैक में वन्यजीव प्रेमी निहारेंगे बाघ


राज्य सरकार द्वारा 453 लाख रुपये की लागत से 30 हेक्टेयर में टाइगर सफारी विकसित की गई है. इस टाइगर सफारी में 7 किलोमीटर का सफारी ट्रैक विकसित किया गया है. यह सफारी सैलानियों को प्राकृतिक वातावरण में बाघों की खूबसूरती को अनुभव करने का अवसर देगी तथा लोगों में बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता का प्रसार होगा. उल्लेखनीय है कि नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य 5 हजार 240 हेक्टेयर में फैला हुआ है. 



जिसमें नाहरगढ़ जैविक उद्यान 720 हेक्टेयर में विकसित किया गया है. इसमें पहले से ही लॉयन सफारी स्थापित है. समारोह में यूडीएच राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा, आमेर के विधायक प्रशांत शर्मा, जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, पीसीसीएफ अरिजीत बनर्जी समेत वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.