Rajasthan News: राजस्थान की  उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने 6 हजार 204 मिनी आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति दी है. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएं के सुदृढ़ीकरण के लिए 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति उन्होंने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने महिला एवं बाल विकास शासन सचिव कृष्ण कुणाल को निर्देश दिए हैं कि क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों को 1 मार्च 2024 से शुरू कर दिया जाए. मिनी आंगनबाड़ियों पर कार्यरत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा. वहीं इन 6204 क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों पर 6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


दीया कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में बालक, बालिकाओं के स्वस्थ, शिक्षित व सुपोषित विकास करने और महिलाओं का सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार की ओर से मां और बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके. इससे माताओं, बच्चों को जहां स्वस्थ सुपोषण मिलना आसान हो जाएगा वहीं बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी अच्छे से मिल सकेगी.


पढ़िए एक और खबर


बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है. बैठक में पहले चरण में 100 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर सकती है. चुनाव समिति की बैठक से पूर्व आज राजस्थान सहित 8 राज्यों के कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में अमित शाह और जे पी नड्डा भी शामिल होंगे. प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज दिल्ली जाएंगे. प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी सहित कोर ग्रुप के नेता भी दिल्ली पहुंचेंगे.


विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा के लिए भी बीजेपी ने सीटों की कैटेगरी तैयार की है. प्रदेश की 25 सीटों को भी A और B कैटेगरी में बांटा गया. A कैटेगरी में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, झालावाड़–बांरा, कोटा–बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पाली, जोधपुर, जालौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, डूंगरपुर–बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू और राजसमंद को रखा गया. B कैटेगरी में करौली–धौलपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक– सवाई माधोपुर, बाड़मेर, अलवर और नागौर लोकसभा को रखा गया है. प्रदेश की सभी 25 सीटों पर प्रत्याशी बीजेपी उतारेगी.