Jaipur News: राजस्थान समेत जयपुर में गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं. ऐसे में बीसलपुर बांध में पानी की कमी के बाद जलदाय विभाग समेत लोगों को पेयजल संकट की चिंता सताने लगी है.


 जलदाय विभाग में खलबली मच गई थी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसको लेकर  जयपुर शहर की पेयजल व्यवस्था की कमान संभल रहे अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमिताभ शर्मा ने अधीक्षण अभियंता उत्तर और दक्षिण सर्कल,बीसलपुर प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता, शहर के सभी आठ डिवीजन के अधिशासी अभियंताओं के साथ अगले तीन महीने शहर में मजबूत पेयजल प्रबंधन को लेकर तीन घंटे बैठक ली. बीसलपुर बांध में पानी की स्थिति सामने आने पर बुधवार को जलदाय विभाग में खलबली मच गई थी.


सात दिवस में तैयार हो नलकूपों की रिपोर्ट


बता दें जलदाय विभाग की इस बैठक पर जिले में स्थित सभी नलकूपों की संख्या पर भी चर्चा की गई. शहर में पेयजल सप्लाई के लिए खुदे 3300 नलकूपों के हालातों पर जानकारी ली गई है.बैठक में क्रियाशील और निष्क्रीय नलकूपों की संख्या का भी जिक्र किया गया है.600 से ज्यादा नलकूप खराब हैं. शर्मा ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि सात दिन में सभी नलकूप की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाए.बता दें स्थित को देखते हुए अब सप्ताह में हर बुधवार को पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक की जाएगी.


 अभियंताओं को दिए ये निर्देश


क्रियाशील नलकूप जितना पानी दे रहा,उतने भार की ही मोटर लगाएं
उपभोक्ताओं की मांग पर 12 घंटे में टैंकर उपलब्ध कराएं
दूषित,कब दबाव और बिल्कुल पानी नहीं आने वाले इलाके चिह्नित हों
प्रतिदिन पेयजल व्यवस्था की रिपोर्ट अधिशासी अभियंता को दी जाए


ये भी पढ़ें- Sikar News: घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला युवक शव, फैली सनसनी