Rajasthan News: देश की आजादी के 75 साल बाद भी आज आधी आबादी अपने हक अधिकार के लिए शोषण का शिकार हो रही है. बात करें देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की, जहां आज भी महिलाएं अपने हक, अधिकार और सुरक्षा के लिए महिला आयोग जाने को मजबूर हैं. राजस्थान महिला आयोग में पिछले 2 सालों में 9 हजार से अधिक विभिन्न मामले पहुंचे है. इन पिछले दो सालों में महिला आयोग ने 6 हजार से अधिक मामलों में निपटाने का काम भी किया, लेकिन जिस तरह से महिला आयोग में मामले पहुंच रही है, यह सोचने का विषय है. 
 
सबसे ज्यादा लिवइन रिलेशन के आ रहे मामले
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि आयोग में सबसे ज्यादा लिवइन रिलेशन के मामले आ रहे हैं. समय के साथ समाज शिक्षित हो रहा, लेकिन यौन उत्पीड़न के मामले भी बढ़ रहे है. वहीं बलात्कार, दहेज, हिंसा के मामले भी अब भी नहीं थम रहे हैं. इन सब मामलों का मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि आजकल युवा शादी की उम्र के बाद शादी कर रहे है क्योंकि इस भागदौड़ की जिंदगी में सब अपने करियर में बनाने और अचीव करने के बाद शादी कर रहे जो कि कुछ ही महीनों बाद ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर महिला आयोग पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही लिवइन रिलेशन जिसमें उम्र कोई मायने नहीं रख रही जो कि साथ तो रहना चाहते हैं, लेकिन शादी नहीं करना चाहते. सिर्फ अकेले ही जीवन में रहने की चाह रख रहे हैं, लेकिन इस लिवइन में 5 से 10 साल बाद अपनी शिकायतें लेकर आयोग पहुंच रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला आयोग में महिलाओं से जुड़े विभिन्न मामले
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कहना है कि जैसे जैसे समय बदल रहा है, वैसे वैसे महिला आयोग में महिलाओं से जुड़े विभिन्न मामले आ रहे है, जिससे आयोग में 8 से 10 बार सुनवाई के बाद मामलों में समझाइश कर निपटारा किया जा रहा है. पिछले दो सालों में 9 हजार 233 मामले आयोग में आए, जिनमें 6 हजार 421 मामले का निस्तारण किया, लेकिन चिंता का विषय यह है कि आजकल शादी के 2—4 महीने के बाद ही नवविवाहित जोड़े महिला आयोग पहुंच रहे हैं. यह युवा पीढ़ी किस ओर जा रही है. आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का कहना है कि आज हम सब को समझने की आवश्यकता है. इन मामलों से बचना है, तो पूर्व की तरह अपने परिवार के साथ समय निकालने की आवश्यकता है. 


रिपोर्टर- दामोदर रैगर


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: आज पुष्कर में गरजेंगे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, पढ़ें आज की बड़ी खबरें