Rajasthan News: नवगठित स्टेट एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक, 1 अप्रेल से 5 जुलाई तक आए 86 प्रकरण
Rajasthan News: जयपुर जिले में अंगदान और अंग प्रत्यारोपण से संबंधित नवगठित स्टेट एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक चिकित्सा शिक्षा भवन में चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान शुभ्रा सिंह ने कहा कि प्रदेश में अंगदान एवं प्रत्यारोपण के अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को सुगम और पारदर्शी बनाया जाएगा.
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर जिले में अंगदान और अंग प्रत्यारोपण से संबंधित नवगठित स्टेट एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक चिकित्सा शिक्षा भवन में चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान शुभ्रा सिंह ने कहा कि प्रदेश में अंगदान एवं प्रत्यारोपण के अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को सुगम और पारदर्शी बनाया जाएगा.
एक अप्रैल 2024 से 5 जुलाई 2024 तक 86 प्रकरण प्राप्त हुए थे. जिनमें से 75 एनओसी जारी की गई हैं. सात प्रकरण विभिन्न कारणों से निरस्त हुए हैं. शेष एनओसी जारी होना प्रक्रियाधीन है. बैठक में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान, विधि एवं विधिक मामले विभाग के संयुक्त शासन सचिव, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक महेश्वरी, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा, न्यूरोसर्जरी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल, समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा मौजूद रहे.