Jaipur News: नए साल के पहले दिन जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. सुबह से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी भीड़ देखी गई, जिससे लंबा जाम लग गया. रामबाग चौराहा, अजमेरी गेट, और सांगानेरी गेट जैसे व्यस्त स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि रामबाग चौराहे पर एक एंबुलेंस को भी घंटों फंसे रहना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जाम का असर



रामबाग चौराहे पर एंबुलेंस के फंसने से लोग परेशान हुए. अन्य मार्गों पर भी जाम के कारण स्कूल, दफ्तर और पर्यटन स्थलों पर जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. नए साल का जश्न मनाने निकले कई परिवार घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे.



सुबह से तैनात रहे पुलिसकर्मी



नए साल के मौके पर ट्रैफिक को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात रहे. भारी भीड़ और वाहनों की संख्या अधिक होने से उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हुई.



विशेष मौकों पर बढ़ जाता है जयपुर में ट्रैफिक का दबाव 



ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि विशेष मौकों पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और एक गाड़ी का उपयोग करें.



पुलिस की अपील



पुलिस ने आम जनता से संयम बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने खास तौर पर सलाह दी कि छोटे बच्चों को अनावश्यक भीड़-भाड़ और ट्रैफिक में ना लाएं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए धैर्यपूर्वक वाहन चलाएं.



ये भी पढ़िए 


Rajasthan News: राजेंद्र राठौड़ के लिए सिर चढ़कर दीवानगी! राजस्थान में यहां युवक ने बनाया अमिट टैटू, शादी के कार्ड में भी फोटो छपवाई 


Rajasthan News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं...'6E' वाला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना, जानिए क्या है इस बार थीम