Rajasthan News: एक तरफ जब गुलाबी नगरी में पर्यटन सीजन चरम पर है, तो जयपुर एयरपोर्ट का भी फ्लाइट संचालन में दबदबा साबित हुआ है. नवंबर महीने के फ्लाइट संचालन के परिणामों में जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की जारी सूची में जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने फ्लाइट संचालन के लिहाज से टॉप 10 में जगह बनाई है. ऐसा कर जयपुर एयरपोर्ट ने अपने समकक्ष माने जाने वाले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बार्दोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है.



बड़ी बात यह है कि फ्लाइट संचालन के मामले में जयपुर एयरपोर्ट ने गोवा के दाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि वर्तमान में गोवा में 2 एयरपोर्ट संचालित हैं.



गोवा के दाबोलिम और मोपा दोनों एयरपोर्ट के फ्लाइट संचालन के आंकड़े जोड़ें तो यह जयपुर से ज्यादा हैं, लेकिन गोवा के पुराने दाबोलिम एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन जयपुर एयरपोर्ट की तुलना में कम रहा है. जिसे एविएशन एक्सपर्ट की नजर में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. नवंबर माह में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 69.41 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है.



फ्लाइट संचालन में देश के टॉप एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट से नवंबर में कुल 38572 फ्लाइट हुईं संचालित
मुम्बई से 27200 फ्लाइट, बेंगलूरु से 22192 फ्लाइट संचालित
हैदराबाद से 16930 फ्लाइट, चेन्नई से 12849 फ्लाइट संचालित
कोलकाता से 12263 फ्लाइट, अहमदाबाद से 8735 फ्लाइट संचालित
कोच्चि से 6028 फ्लाइट, पुणे से 5787 फ्लाइट संचालित
जयपुर से देश में 10वीं सबसे ज्यादा 4165 फ्लाइट हुईं संचालित
लखनऊ से 4162 फ्लाइट, गुवाहाटी से 3979 फ्लाइट संचालित
जबकि गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट से 3781 फ्लाइट हुई संचालित

एक तरफ जहां फ्लाइट संचालन के मामले में जयपुर एयरपोर्ट देश के टॉप 10 एयरपोर्ट की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुआ है, लेकिन यात्रीभार के लिहाज से स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. नवंबर माह में यात्रीभार के लिहाज से देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट 12वें नंबर पर है. यात्रीभार के लिहाज से गोवा और लखनऊ एयरपोर्ट जयपुर से आगे हैं.



यात्रीभार में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट से नवंबर में 67.88 लाख यात्रियों ने की यात्रा
मुम्बई से 47.75 लाख, बेंगलूरु से 35.68 लाख ने यात्रा की
हैदराबाद पर 25.31 लाख, कोलकाता पर 19.01 लाख यात्री
चेन्नई से 18.40 लाख, अहमदाबाद से 11.98 लाख ने यात्रा की
कोच्चि से 9.49 लाख, पुणे से 9 लाख यात्रियों ने यात्रा की
गोवा से 6.25 लाख, लखनऊ से 5.88 लाख यात्रियों ने यात्रा की
जयपुर एयरपोर्ट 5.57 लाख यात्रियों के साथ 12वें स्थान पर
गुवाहाटी एयरपोर्ट 5.41 लाख यात्रियों के साथ 13वें स्थान पर रहा