Jaipur Literature Festival 2025: राजस्थान में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 का भव्य आगाज आज यानी 30 जनवरी से  हुआ, जो 3 फरवरी 2025 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित किया होगा. वहीं, आज जेएलएफ कार्यक्रम का पहला दिन था और लिटरेचर के महाकुंभ जेएलएफ में विवाद की खबर सामने आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
इस दौरान Jlf टीमवर्क के स्टाफ ने दिल्ली से PTI की संवाददाता और फिलिस्तीनी राजदूत से बदतमीजी की. फिलिस्तीनी राजदूत ने टीम मैनेजमेंट को खरी-खोटी सुनाई. राजदूत ने कहा कि मैं यहां संजोय रॉय की वजह से आया था बेइज्जती करवाने नहीं. 



इधर, PTI की महिला संवाददाता ने भी अपने मैनेजमेंट से बात की. टीमवर्क का सीनियर मैनेजमेंट अब दोनों से समझाइश कर रहा है लेकिन बदतमीजी करने वाला स्टाफ मौके से गायब है. 



बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 5 दिवसीय कार्यक्रम है, जिसकी आज एक शानदार शुरुआत हु. इसके लिए आयोजकों ने कई सारे वेन्यू को ऐसा लुक दिया गया है, जो देखने वालों को अपनी ओर खींच रहा है.  वहीं, आज के मुख्य आकर्षण शाही सवारी, कच्छी घोड़ी डांस और ढोल-नगाड़े रहे. 



वहीं, बुधवार को रामबाग पैलेस में पार्टी हुई, जिसमें लेखक जावेद अख्तर, सिंगर शेखर रवजियानी, लेखिका सुधा मूर्ति, तृप्ति पाडे आदि शामिल हुए. 


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कला पर केंद्रित कई सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जैसे 'द इकोनॉमिक्स ऑफ आर्ट: पॉलिसी, इनोवेशन, एंड इंक्लूजन', जिसमें विश्व प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके अलावा, अजंता गुफाओं की प्राचीन बौद्ध चित्रों पर एक सत्र भी होगा, जिसमें कला इतिहासकार बिनॉय के. बेहल चर्चा करेंगे.