Jaipur Metro News: शहर को बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा दिया है . जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को क्रियान्वित करने और नए रूट पर मेट्रो चलाने की दिशा में बड़ा कदम आगे बढ़ाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्या है ये बड़ा कद


प्रदेश में भजनलाल सरकार के बनने के बाद ही जयपुर मेट्रो को प्राथमिकता में रखा गया है. यही कारण है कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर विधानसभा में घोषणा की थी. 



जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को शीघ्र क्रियान्वित करने और नए रूट पर मेट्रो चलाने को लेकर निविदा जारी कर दी है. निविदा में चयनित फर्म किस तरह विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगी.



पुरानी डीपीआर अपडेट करने और नई डीपीआर बनाने के अलावा निविदा में चयनित फॉर्म और भी काम करेगी यह परम विभिन्न ने रूट पर मेट्रो चलाने की संभावना तलाशी की इसके लिए यह फर्म रूट वाइस फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी. आपको बताते हैं किन-किन नए रूट की फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी.


बड़ी चौपड़ से अजमेर गेट तक तलाशी जाएगी संभावना. 


वाया सांगानेरी गेट, रविंद्र मंच व रामनिवास बाग होते हुए तलाशी जाएगी संभावना .


इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर से सांगानेरी गेट तक तलाशी जाएगी संभावना .


वाया घाट गेट तलाशी जाएगी मेट्रो  चलाने की संभावना.


अभी फेज वन सी के तहत चल रहा है कॉरिडोर का निर्माण.
 
बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे तक चल रहा है निर्माण.


अब इस रूट को और आगे बढ़ाने की है कवायद.


मानसरोवर और सांगानेर हवाई अड्डे को सीधा जोड़ने की भी है कवायद .


इस रूट पर जयपुर मेट्रो चलाने की है कवायद. 


मानसरोवर से न्यू सांगानेर रोड, सांगा सेतु और सांगानेर पुलिस स्टेशन होते हुए हवाई अड्डे तक तलाशी जाएगी संभावना .


इस 12 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलाने की संभावना .


हीरापुरा बस टर्मिनल को मेट्रो से सीधा जोड़ने की भी है कवायद .


अजमेर रोड चौराहे से टर्मिनल तक मेट्रो चलाने की कवायद.


इस 3 किलोमीटर लंबे रूट पर तलाशी जाएग मेट्रो चलाने की संभावना.


सीतापुरा से आगे RUHS तक मेट्रो ले जाने की भी है तैयारी.
 
RUHS या जगतपुरा तक मेट्रो ले जाने की तैयारी .


मेट्रो स्टेशन तक यात्री आसानी से पहुंच सके. मेट्रो स्टेशन पर यात्री को पार्किंग सुविधा मिले.जयपुर मेट्रो के नए कॉरिडोर निर्माण और मेट्रो के संचालन और रखरखाव के लिए राशि की व्यवस्था की जाए. आपको बताते हैं की इन तमाम मामलों में भी निविदा में चयनित फर्म क्या काम करेगी.



शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में शहर वासियों को सरल यातायात उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने अब मेट्रो रूट विस्तार की पूरी प्लानिंग कर ली है. उसके लिए 11 करोड़ की डीपीआर जारी कर फॉर्म को शहर में नई मेट्रो रूट तलाश में पुराने मेट्रो रूट की डीपीआर को अपडेट करने का कार्य सौंपने की तैयारी कर ली है.


ऐसे में 11 करोड़ की डीपीआर में चयनित फॉर्म राजधानी जयपुर में मेट्रो के नए रूट तलाश में का कार्य शुरू करेगी. पुरानी डीपीआर को भी अपडेट करेगी, जिससे कि शहर के लंबी दूरी वाले रूट को कनेक्ट करने के साथ-साथ बस अड्डे को भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तमाम स्थानों को मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट करने की कवायत शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update: आज इन जिलों में कहर बनकर बरसेगी बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी