सड़क सुरक्षा माह: मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर 70 वाहनों के चालान,8 लाख रुपये के राजस्व मिलने का अनुमान
Rajasthan News: मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर 70 वाहनों के चालान काटे गए. जिससे 8 लाख रुपये के राजस्व मिलने का अनुमान है.
Rajasthan News: परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष अभियान जारी है. CM भजनलाल शर्मा ने पिछले माह आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए थे.
वहीं डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने 1 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की थी. इसी दिशा में परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने 3 से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं.
अभियान के तहत जयपुर RTO प्रथम के उड़नदस्तों ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर 70 वाहनों के चालान किए. जयपुर RTO प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 10 ओवरलोड, 5 बिना टैक्स चुकाए चल रहे वाहनों के चालान किए गए.
इसके अलावा 10 ओवर प्रोजेक्टेड, 5 बिना फिटनेस, बिना परमिट 4 वाहन, 3 वाहनों में क्षमता से ज्यादा यात्री मिलने पर चालान किए गए. चालान डीटीओ प्रवर्तन विनोद सैनी के नेतृत्व में किए गए, जिनसे कुल 8 लाख राजस्व मिलने का अनुमान है.
RTO प्रथम द्वारा कम्युनिटी फॉर सेफर रोड्स संस्था के सहयोग से गुर्जर की थड़ी पर जागरुकता अभियान चलाया गया. यहां एक निजी कॉलेज के छात्रों ने वाहन चालकों, पैदल लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. परिवहन निरीक्षक यादराम दायमा ने नियम तोड़ने वालों के चालान किए.
बता दें कि 1 जनवरी से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के आह्वान पर देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो गई है. 1 से 31 जनवरी तक महीनेभर सड़क सुरक्षा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. पहले दिन जयपुर में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आमजन को समझाइश कर सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की.
1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 'परवाह' थीम के साथ सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. जिला स्तर पर विभिन्न स्टेक होल्डर्स विभागों द्वारा अलग-अलग जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. परिवहन विभाग अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रयास करेगा. आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता लाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही नियम उल्लंघनकर्ताओं पर सख्ती भी की जाएगी.