Sachin Meena Wife Seema Hiader Video: कहते हैं कि इस दुनिया में एक मां से ज्यादा अपने बच्चों को कोई प्यार नहीं कर सकता है. दुनिया चाहे इधर से उधर हो जाए लेकिन मां का प्यार अपने बच्चों के लिए कभी कम नहीं होता है. कुछ ऐसा ही प्यार एक बार फिर से देखने को मिला है सोशल मीडिया पर, जहां पर जब सीमा हैदर ने अपने चार बच्चों के साथ वीडियो शेयर किया तो देखने वाले भी इमोशनल हो उठे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमा हैदर वही महिला हैं, जो कि पहले से शादीशुदा होने के बावजूद ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते हिंदुस्तानी युवक सचिन मीणा के प्यार में पड़ गई. यह दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने हुए कि एक साथ जीने मरने की कस्में तक खा ली. इसके बाद सीमा हैदर बिना किसी चीज की परवाह करते हुए अपने चारों बच्चों को लेकर अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत चली आई. हैरानी की बात तो यह रही कि सीमा हैदर जब भारत आई तो उनके पास ना तो पासपोर्ट था और ना ही वीजा था. यहां तक जब शुरुआत में आई तो सचिन मीणा के घर पर छुप कर रही हालांकि सीमा हैदर का राज खुलते ही हड़कंप मचा और तमाम जांच एजेंसियां अलर्ट हो गईं.