Rajasthan News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर होगा मूर्ति का अनावरण, पत्नी ने कही ये बड़ी बात
Rajasthan News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला सुखदेव गोगामेड़ी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सदैव अन्याय के विरुद्ध संघर्षरत रहे. हमारा पूरा संगठन उन्हीं के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है.
Rajasthan News: पिंक सिटी प्रेस क्लब में संगठन श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
इस मौके पर संगठन की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला सुखदेव गोगामेड़ी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सदैव अन्याय के विरुद्ध संघर्षरत रहे. हमारा पूरा संगठन उन्हीं के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि आगामी 5 दिसम्बर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास 9 DPN गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ में उनके समर्थकों द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है.
इस दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आदमकद मूर्ति के अनावरण के साथ-साथ, 11 सामूहिक सामाजिक संकल्प तथा वार्षिक गोगामेड़ी स्मृति सप्ताह की घोषणा की जायेगी. कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग शामिल होंगे.
सुखदेव सिंह के दहेज विरोधी इकाई के अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली ने बताया कि उनके द्वारा सर्व समाज के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधियों को न्योता दिया गया है.
आगामी 5 दिसम्बर को मंच के माध्यम से शीला सुखदेव गोगामेड़ी द्वारा आगामी रणनीति का पटाक्षेप भी किया जाएगा. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को एक साल पूरा होने जा रहा है, और सभी लोग आज भी न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं.
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंकज जोशी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कभी भी समाज भेदभाव नहीं करते थे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समाज को एक करने के लिए लड़ते हुए शहीद हुए है, और उनकी शहादत को समाज व्यर्थ नहीं होने देगा.