PM Modi Jaipur Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में रहने वाले हैं.  पीएम राजस्थान के लिए अपना खजाना खोलेंगे.  जयपुर के निकट दादिया गांव में प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पीएम मुख्य अथिति है. पीएम इस दौरान PKC ERCP के पहले चरण का शिलान्यास भी करेंगे. अन्य कई योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि 9 दिन में दूसरी बार पीए मोदी जयपुर दौरे पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंक्षी नरेंद्र मोदी करीब 11.30 बजे जयपुर पहुंच सकते हैं. जयपुर में वह करीब दो घंटे से ज्यादा रूकेंगे. सरकार ने आज होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘हर घर खुशहाली’ रखा है. कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहने वाले हैं.


राजस्थान में 17 साल बाद ERCP की गुत्थी सुलझ चुकी है. विवादों-राजनीति में फंसा ERCP का सपना फाइनली पूरा होने जा रहा है. पीएम 46,400 करोड़ की 24 योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. PKC-ERCP से राज्य की 40 प्रतिशत आबादी तक पानी पहुंचेगा. राजस्थान के 21 जिलों तक पेयजल-सिंचाई का पानी पहुंचेगा. मुख्यमंत्री बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा ने इस विवाद को सुलझाया है. मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच सालों से ये विवाद चलता आ रहा था.



इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने कुछ घड़े भी मंगवाए हैं. जानकारी के मुताबिक इन मटकों में पार्वती, चम्बल और कालीसिंध नदी का पानी भरा जाएगा. पीएम के समक्ष इन तीनों नदियों के पानी को रखा जाएगा. पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट का पहला चरण लगभग 4 साल में पूरा होगा.  इसमें नवनेरा बैराज से बीसलपुर और ईसरदा तक पानी लाया जाना है.  इसके तहत रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नौनेरा में नहरी तंत्र और पपिंग स्टेशन, मेज नदी पर पपिंग स्टेशन बनेंगे.  दूसरे चरण का प्लान बनाया जा रहा है.



पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से राजस्थान के 21 जिलों को कृषि, उद्योगों व पेयजल के लिए पानी मिलने वाला है. इन 21 जिलों की किस्मत चमकने वाली है. पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट ये जिले शामिल हैं. झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक और दूदू जिला.