Rajasthan Accident News: अग्निकांड के बाद जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आई फ्लोर बस, 10 लोग जख्मी
Rajasthan Accident News: भांकरोटा अग्निकांड के बाद जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर से दर्दनाक हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं.
Rajasthan Accident News: 2 दिन पहले हुए भांकरोटा अग्निकांड के सदमे से लोग पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे, कि जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर से दर्दनाक हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रक ने लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं.
इस हादसे में लोगों को काफी चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक बस में बैठे करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं. घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये एक्सीडेंट अजमेर रोड पर हाईवे किंग होटल बगरू के के आस-पास हुआ है.
बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को शाम करीब 7:30 बजे हमें हादसे की सूचना मिली थी. जानकारी देने वाले ने बताया कि अजमेर रोड पर होटल हाईवे किंग बगरू के पास लो फ्लोर बस का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हादसे में बस में बैठे यात्रियों को चोटें आई थी, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया था.
बता दें कि भांकरोटा अग्निकांड हादसे में 14 लोग जलकर मर गए थे. वहीं आग से झुलसे लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दुर्घटना इतनी गंभीर है कि कई मृत शरीरों को डी.एन.ए. से पहचाना जा रहा है और दो की पहचान अभी भी बाकी है.