Rajasthan News: वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
Rajasthan News: वैभव गहलोत ने RCA (Rajasthan Cricket Association) के पद से इस्तीफा दे दिया है. ये बात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की.
Rajasthan News: वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ दिनों से RCA में उथल – पुथल चल रही थी. कुछ जिला खेल सचिवों ने भी वैभव गहलोत के खिलाफ लामबंदी की कोशिश की थी. कोई भी एक्शन हो उससे पहले खुद वैभव गहलोत ने इस्तीफा दे दिया.
वैभव गहलोत ने किया ट्वीट
बता दें कि आरसीए (Rajasthan Cricket Association)को सहकारिता रजिस्ट्रार की ओर से नोटिस दिया गया था. रजिस्ट्रार सहकारिता अब आरसीए की जांच करेगा. 5 बिंदुओं पर आरसीए को जवाब देना होगा. आरसीए के जांच के मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था. जितेंद्र कुमार शर्मा जांच अधिकारी बनाया गया.
खेल परिषद की शिकायतों के बाद जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. खेल परिषद के सचिव ने सहकारिता विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा था. सहकारिता विभाग की रजिस्टार अर्चना सिंह ने RCA के जितेंद्र सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया. सहकारिता विभाग को राजस्थान क्रीड़ा अधिनियम के उल्लंघन की शिकायत मिली थी.
बता दें कि खेल परिषद और RCA (Rajasthan Cricket Association)के बीच MOU खत्म हो गया है. 21 फरवरी MOU की आखिरी तारीख थी. 22 फरवरी 2019 से 21 फरवरी 2024 तक MOU लिया गया था.
खेल विभाग अब RCA के साथ MOU नहीं बढ़ाएगा. ऐसे में क्रिकेट मैदान व अन्य ब्लॉक खेल परिषद के कब्जे में आएंगे. RCA भंग करके ऐड हॉक कमेटी बनाने की तैयारी की जा रही है. अब जल्द ही एडहॉक मोड पर RCA चलेगा. एडहॉक मोड पर RCA का अध्यक्ष बन सकता है.सरकार एडहॉक से अध्यक्ष बना कर चुनाव करवा सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि RCA में बड़ी जिम्मेदारी किन्हीं दो मंत्री के बेटों को मिल सकती हैं.