Rajasthan News : आईं और फिर तुरंत ही क्यों चली गईं वसुंधरा ?
Rajasthan News : राजस्थान उपचुनाव (Rajasthan by-election) के बाद बीजेपी की जीत से ज्यादा चर्चा का विषय वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का एक ट्वीट और फोटो बना है. जिसमें लिखा गया है कि सांप से कितना भी प्रेम कर लो, पर वो अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही. राजे के इस ट्वीट को करने के 24 घंटे के बाद प्रदेश बीजेपी ऑफिस में वो एंट्री लेती हैं. लेकिन फिर पार्टी ऑफिस में होने वाली मीटिंग से पहले ही वापस भी चली जाती है.
Vasundhara Raje News : राजस्थान उपचुनाव के बाद बीजेपी की जीत से ज्यादा चर्चा का विषय वसुंधरा राजे का एक ट्वीट और फोटो बना है. जिसमें लिखा गया है कि सांप से कितना भी प्रेम कर लो, पर वो अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही. राजे के इस ट्वीट को करने के 24 घंटे के बाद प्रदेश बीजेपी ऑफिस में वो एंट्री लेती हैं. लेकिन फिर पार्टी ऑफिस में होने वाली मीटिंग से पहले ही वापस भी चली जाती है.
पहले लोकसभा चुनाव, फिर विधानसभा चुनाव और अब उपचुनावों में भी वसुंधरा राजे ने प्रचार अभियान में एक सीट को छोड़ दिया जाते तो कोई सक्रियता नहीं दिखायी थी. ऐसे में उपचुनाव रिजल्ट के तुरंत बाद इस ट्वीट के कई मायने लगाये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजे ने बीजेपी ऑफिस में 15 मिनट तक इंतजार भी किया. लेकिन फिर वसुंधरा राजे दिल्ली जाने की बात कह कर वापस चली गयी.
वसुंधरा राजे ने कहा कि उन्हे संगठन की बैठक दो बजे होनी है. ऐसी जानकारी थी, लेकिन जब बैठक शुरू नहीं हुई. तो दिल्ली की फ्लाइट से उन्हे वापस भी जाना था. बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष भी देरी से पहुंचे थे. जिनके बिना बैठक शुरू नहीं हो सकती थी. और जब तक ये तीनों बीजेपी ऑफिस पहुंचे तो राजे जा चुकी थी.
वसुंधरा राजे के ट्वीट-
जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल, प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी यूपी के बांदा जिले के महुआ गांव में पूर्व संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की माताजी के कुछ दिन पहले हुए निधन की खबर के बाद श्रद्धांजलि देने गए हुए थे. जहां हुई देरी से बैठक समय पर शुरू नहीं सकी.