COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP Manifesto: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 16 नवंबर को अपना संकल्प पत्र(मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है. आज जयपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा  BJP  मेनिफेस्टो जारी हुआ है. बीजेपी ने घोषणापत्र को राजस्थान के  विकास का रोडमैप बताया है.संकल्प पत्र(मेनिफेस्टो) जारी करते समय नड्डा ने कहा कि सरकार बनने के बाद उनकी पार्टी राज्य में सबका साथ और सबका विकास करेगी.



संकल्प पत्र करते समय जेपी नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं. इस संकल्प पत्र में BJP ने पर्यटन और अर्थव्यवस्था के बारे में भी बात किया है. 


BJP मेनिफेस्टो में पर्यटन के लिए क्या है?


• BJP ₹800 करोड़ के निवेश के साथशेखावाटी, ढूंढाड़, ब्रज, हाड़ौती,मेवाड़, मारवाड़, अजमेर एवंबीकानेर सांस्कृतिक क्षेत्रों में क्षेत्रीयविरासत केंद्र स्थापित करेंगी. जो उन क्षेत्रों के पारंपरिक व्यंजन, वेशभूषाएवं लोक कला पर शोध एवं संरक्षण करेगी.


• BJP प्रदेश में भव्य ज्योतिबा फुले संग्रहालय का निर्माण करेंगी.


• BJP बसवा (दौसा) एवं मांडलगढ़ में महाराणा सांगा जी के भव्य स्मारकों का निर्माण करेंगी.


• BJP गवरी देवी कला केंद्र की स्थापना करेंगी, जिसके द्वारा राजस्थान के लोक गायकों एवं संगीतकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.


• BJP  खेजड़ली जोधपुर में अमृता देवी बिश्नोई इंडिजेनस प्लांट म्यूजियम बनाएगी. जो बिश्नोई समुदाय के द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को समर्पित होगी.


• BJP जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रतीक मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेगी.


• BJP ₹2,000 करोड़ के निवेश के साथ पर्यटन कौशल कोष बनाकर प्रदेश 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगी.


• BJP फेस्टिवल सर्किट विकसित करके प्रमुख राजस्थानी उत्सवों का भव्य आयोजन करेगी.


• BJP हेली टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में हेलीपैड विकसित करेगी.



BJP मेनिफेस्टो में अर्थव्यवस्था के लिए क्या है?



• BJP अगले 5 वर्षों में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध करेगी.


• BJP राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स की स्थापना करके राजस्थान की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगी.


• BJP राजस्थान में पर्यटन, कृषि, सॉफ्टवेयर एवं मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए वार्षिक राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित करेगी.


• BJP प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


• BJP 50 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अटल प्रगति पथ, बठिंडा-अजमेर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पास इंडस्ट्रियलकॉरिडोर की स्थापना करेगी.


• BJP केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक जिला- एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जिलों को चयनित उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात हब के रूप में विकसित करेंगी.


• BJP ₹500 करोड़ के निवेश के साथ एमएसएमई को ₹10 लाख तक का ऋण न्यूनतम दर पर प्रदान करेंगी. 


इसे भी पढ़ें:  नीरज सिंह राणावत ने चुनावी घोषणा पत्र किया जारी, 9 प्रमुख बातों का किया जिक्र