Rajasthan News : क्या है राजस्थान मंडपम? जिस पर खर्च होंगे 100 करोड़, दिल्ली के भारत मंडपम को देगा टक्कर!
Rajasthan Mandapam : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की अगुवाई में ‘राजस्थान मंडपम’ (Rajasthan Mandapam) परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है. जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में 35 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है, जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है. रीको और एनबीसीसी के अधिकारियों की बैठक में प्रोजेक्ट की रूपरेखा पर चर्चा हुई.
Rajasthan Mandapam : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘राजस्थान मंडपम’ परियोजना को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है. भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान में भी भव्य ‘राजस्थान मंडपम’ बनाने की घोषणा की गई थी, जिस पर अब काम ने रफ्तार पकड़ ली है.
बैठक में कई अहम अधिकारी शामिल
राजस्थान मंडपम प्रोजेक्ट को लेकर रीको (RIICO) और एनबीसीसी (NBCC) की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है. बैठक में एनबीसीसी के सीएमडी केपीएम स्वामी, डायरेक्टर कॉमर्शियल डॉ. सुमन कुमार, एजीएम राहुल गुप्ता, आर्किटेक्ट रमन सिक्का समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा, सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल, रीको चेयरमैन अजिताभ शर्मा और एमडी इंद्रजीत सिंह भी बैठक में मौजूद हैं.
जयसिंहपुरा खोर में जमीन चिह्नित
जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में राजस्थान मंडपम के लिए 35 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है.
राजस्थान मंडपम: एक छत के नीचे कई सुविधाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के तहत राजस्थान मंडपम का निर्माण किया जा रहा है. इसके माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन और टूरिज्म से जुड़ी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी.
अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का केंद्र बनेगा मंडपम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मानना है कि राजस्थान मंडपम (Rajasthan Mandapam) आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स, कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनियों और इंसेंटिव आयोजनों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए राजस्थान के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी.