राजस्थान फोन टैपिंग मामला: लोकेश शर्मा से दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की लंबी पूछताछ, शर्मा ने किया फोन टैपिंग से इनकार
पूछताछ के दौरान लोकेश शर्मा से कथित फोन टैपिंग से जुड़े ऑडियो के सोर्स को लेकर सवाल-जवाब किए गए.
Jaipur: राजस्थान फोन टैपिंग मामले (Rajasthan Phone Tapping Cases) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) आखिरकार आज दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) के समक्ष पेश हुए. दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ़्तर में लोकेश शर्मा से साढ़े तीन घंटे लंबी पूछताछ चली. पूछताछ के दौरान लोकेश शर्मा से कथित फोन टैपिंग से जुड़े ऑडियो के सोर्स को लेकर सवाल-जवाब किए गए.
दिल्ली (Delhi) के रोहिणी दफ़्तर में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने लोकेश शर्मा से फोन टैपिंग मामले में ऑडियो के सोर्स को लेकर अलग-अलग तरह से सवाल पूछे. क्राइम ब्रांच ने पूछा कि उन्हें ये ऑडियो कहां से मिले थे इनका सोर्स क्या था. जो बातचीत ऑडियो में थी वो क्या वो फ़ोन टैपिंग के ज़रिए रिकॉर्ड की गई थी. पूछताछ में लोकेश शर्मा ने फ़ोन टैपिंग के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि ये ओडिओ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे थे. जो उन्होंने मीडिया को उपलब्ध कराए थे. लोकेश शर्मा ने अपने बयानों में कहा कि उस समय राजस्थान में कांग्रेस के भीतर सियासी घमासान चल रहा था. ऑडियो की बातचीत राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) को अस्थिर करने को लेकर थी. लिहाज़ा जागरूक नागरिक के नाते भी और मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) के OSD होने के लिहाज़ से भी उन्होंने वो ऑडियो मीडिया को उपलब्ध कराए थे.
यह भी पढ़ें- अमित शाह के संबोधन पर CM Gehlot का बयान, कहा- जनता को भ्रमित करने का किया प्रयास
दिल्ली में पुलिस पूछताछ के बाद लोकेश शर्मा वापस जयपुर आ गए हैं. दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से उन्हें आगामी कार्रवाई के लिए अभी कोई सूचना नहीं दी गई है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की fir पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) राजस्थान फोन टैपिंग प्रकरण की तफतीश कर रही है.
यह भी पढ़ें- BSP ने राजस्थान में की आकाश आनंद की लॉन्चिंग, आनंद बोले- कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही दलितों को ठगा
मामले में लोकेश शर्मा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने 23 जनवरी तक लोकेश शर्मा के ख़िलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर पूर्णतया रोक लगा रखी है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की ओर से इससे पहले भी तीन बार नोटिस भेजे जा चुके थे. लोकेश शर्मा अलग-अलग कारणों की वजह से पूछताछ के लिए नहीं जा पाए, लेकिन चौथे नोटिस के बाद आज दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ़्तर में लोकेश शर्मा सुबह 11 बजे उपस्थित हुए जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच केअधिकारियों ने उनसे फ़ोन टैपिंग ऑडियो मामले को लेकर लंबी पूछताछ की.
Report- MANOHAR VISHNOI