राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी, जानें चेक करने का तरीका
संशोधित आंसर-की (Revised Answer Key) पर मिलने वाली आपत्तियों के निपटारे के बाद Final आंसर-की जारी की जाएगी.
Jaipur: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा (Rajasthan Police Constable Exam) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इसको लेकर परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी कर दी गई है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती, आज आवेदन की आखिरी तारीख
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षार्थी ऑफिशयल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर इसे चेक कर सकते हैं. बता दें कि कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2020 से 8 नवंबर 2020 तक किया गया था. इसके साथ ही जारी की गई आंसर-की पर परीक्षार्थी 18 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढे़ं- Police Bharti 2021: राजस्थान पुलिस विभाग में 4438 वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
आपको बता दें कि संशोधित आंसर-की (Revised Answer Key) पर मिलने वाली आपत्तियों के निपटारे के बाद Final आंसर-की जारी की जाएगी. परीक्षार्थी दिसंबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. कॉन्स्टेबल जनरल (Constable General) और कॉन्स्टेबल (Driver) के कुल 5000 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
चेक करने का तरीका
अभ्यर्थी सबसे पहले police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर आंसर की करेक्शन फॉर कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2019 (Correction for Constable Recruitment 2019) के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, आवेदन संख्या (Application Number) आदि दर्ज कर Log in करें.
फिर आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
आखिरी में उसे डाउनलोड करें.