Rajasthan Police Constable physical test admit card 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर निकल कर आ रही है. परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अलर्ट रहना होगा. क्योंकि फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड 21 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों की मानें तो इसके लिए तैयारी अंतिम चरण पर है. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इसको आखिरी रूप देनें में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4 हजार 588 पदों के लिए 28 अक्टूबर से फिजिकल टेस्ट होगा. जैसा कि आपको कता है कि 13 से 16 मई और 2 जुलाई को परीक्षा हुई थी. इसके लिए राजस्थान के 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. इसका 24 अगस्त को परीणाम जारी किया गया था.


जानें कैसे करें चेक
सबसे पहले राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021 Result के लिंक पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट लॉगिन फॉर्म पर जरूरी डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए भरकर सब्मिट करें.


ये होगा सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में लिखित टेस्ट में शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिर फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा.


राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा में पास होने के लिए कैटेगिरी वाइज कटऑफ निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत, एससी को 30 प्रतिशत और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे.


ये है योग्यता
जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है.
आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है.
पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है.
कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.


पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई - 169 सेमी
महिला अभ्यर्थियों की लंबाई - 152 सेमी
छाती बिना फुलाए - 81 सेमी
छाती फुलाकर - 86 सेमी


ये भी पढ़ें- Railway Jobs: 10 वीं पास उम्मीदवारों का बिना एग्जाम दिए सीधे रेलवे में होगा चयन, जल्द करें आवेदन