Rajasthan Politics : कांग्रेस के नए अध्यक्ष का नाम 19 अक्टूबर को होगा और उसी दिन ये तय हो पाएगा की राजस्थान में कमान कौन संभालेगा. जयपुर में जारी सियासी घमासान ने कांग्रेस आलाकमान की भी नींद उठा दी है. गहलोत समर्थित विधायकों के इस्तीफे की पेशकश के बाद आलाकमान नाराज है. इधर प्रदेश में कांग्रेस की कलह पर बीजेपी चटकारे ले रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह ने भी राजस्थान के सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और ट्ववीट कर हां कि 'कांग्रेस के ड्रामे को जनता समझ चुकी है, जंगल राज से त्रस्त है प्रदेश की जनता. वहीं सतीश पूनिया ने इसे आने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़ते हुए ट्वीट किया- रूझान आने प्रारंभ… जय भाजपा-तय भाजपा-2023.


केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कांग्रेस पर निशाना साथा और ट्वीट कर कहा कि "बाड़ेबंदी की सरकार फिर बाड़े में जाने को है तैयार". इधर, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी राजस्थान के सियासी घमासान को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि  हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, नए समीकरण में सीएम कौन होगा ? राजस्थान के नए सीएम का फैसला कांग्रेस को ही लेना होगा.


ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics : राजस्थान में हाई पॉलिटिकल ड्रामा जारी, अशोक गहलोत समर्थक विधायकों के बागी तेवर से बिगड़ रही सचिन पायलट की बात