Rajasthan Politics: यह तय हो गया कि BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष अब नए साल में मिलेगा. BJP के संगठन चुनाव चल रहे हैं और 16 से 31 दिसम्बर तक जिलों के अध्यक्ष चुने जाएंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. इधर संगठन चुनाव के जरिए भाजपा हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं इस बार युवाओं पर BJP का खास फोकस है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


BJP में सदस्यता अभियान के बाद अब संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP में 5 दिसम्बर तक अर्थात 3-4 दिन में बूथों के अध्यक्ष बन जाएंगें. वहीं 15 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव करा लिया जाएगा.



16 से 31 दिसम्बर तक जिला अध्यक्ष का गठन होगा. वहीं जिलों के प्रतिनिधि भी चुन लिए जाएंगे. जिला अध्यक्षों के बाद जनवरी में BJP प्रदेश अध्यक्षों का निर्वाचन होगा. जिलों के प्रतिनिधि मिलकर प्रदेश का अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.



प्रदेश अध्यक्षों के निर्वाचन के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. ऐसे में स्पष्ट है कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अगले साल जनवरी में होगा. हालांकि अभी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीख नहीं आई है.



बूथ अध्यक्ष के साथ समिति का गठन होगा



BJP के प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायणलाल पंचारिया ने कहा कि बूथ अध्यक्ष के निर्वाचन के दिन ही बूथ समिति का गठन होगा.  11 सदस्यीय बूथ समिति होगी, जिसमें बूथ में रहने वाले प्रत्येक वर्ग के लोगों को जोड़ने की निर्देश दिए गए हैं.



भाजपा के प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायणलाल पंचारिया ने कहा कि बूथ समिति में तीन महिलाएं भी चुनीं जाएंगी ताकि केंद्र सरकार का नारी शक्ति वंदन नीचे के स्तर से शुरू हो सके. बूथ समिति में थड़ी, ठेले, घुमंतू एवं शहर में पढ़ने वाले विधार्थियों को भी पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए गए. शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र सहयोगी आह्वान करके सोशल इंजीनियरिंग के साथ बूथ का गठन करेंगे.



सक्रिय सदस्यता अभियान 5 दिसम्बर तक 



पंचारिया का कहना है कि BJP एक अकेली एसी पार्टी है कि जिसमें पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाई जाती है. 2 सितम्बर को PM मोदी को सदस्य बनाने के साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ. 



इसके बाद सक्रिय सदस्य बनाना तय किया गया. सक्रिय सदस्यता की पहली सूची पांच नवम्बर, दूसरी सूची 25 नवम्बर तक पूरी कर ली गई तथा 30 नवम्बर तक जारी की गई. BJP का संगठन तंत्र मजबूत है, पार्टी में संगठनात्मक दृष्टि से 44 जिले, 1135 मंडल और आठ हजार 44 शक्ति केंद्र है. इन सब में चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.



युवाओं पर खास फोकस



नारायण लाल पंचारिया ने कहा कि बीजेपी हर वर्ग को जोड़ रही है, लेकिन युवाओं पर ज्यादा खास फोकस है. युवा मोर्चा में अध्यक्ष की उम्र 35 से ज्यादा नहीं होगी. वहीं मंडल अध्यक्ष भी इस बार 35 से 45 उम्र तक का रहेगा. हर कार्यकर्ता को पार्टी का काम मिले, इसकी रचना की गई है. हमारा लक्ष्य बीजेपी को मजबूत कर विकसित भारत बनाना है , ताकि बीजेपी पुन: सत्ता में आए.