Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर को 6 अगस्त 2024 को सदन के निर्देशों की अवहेलना करने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 6 महीने के लिए सदन से निलंबित किया था. इस लिहाज से निलंबन की अवधि 6 फरवरी को पूरी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan JLF: हिंदू-मुस्लिम को लेकर जावेद अख्तर ने कह दी बड़ी बात, युवाओं को...


हालांकि विधानसभा स्पीकर को ये विशेषाधिकार है कि अगर वो चाहें, तो निलंबन की अवधि पहले ही खत्म की जा सकती है. ऐसे में क्या कल सत्र के पहले दिन मुकेश भाकर को सदन में उपस्थित रहने की अनुमति मिल पाएगी.



फिलहाल सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. लेकिन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की इच्छा है कि मुकेश भाकर का निलंबन खत्‍म किया जाए. ज‍िससे सदन की कार्यवाही के पहले ही दिन मुकेश भाकर सदन में शामिल हो सकें.



मुकेश भाकर क्यों किये गए थे निलंबित


राजस्थान नवाचारों पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल पर अपने पुत्र को जोधपुर में अधिवक्ता लगाने के आरोप पर हंगामा हुआ. सत्तापक्ष ने विरोध किया तो विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी करने लगे थे. इस दौरान हंगामा कर रहे कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर के हरकतों से स्पीकर नाराज हो गए और उन्हें निलंबित कर दिए थे.



मुकेश भाकर 6 अगस्‍त को हुए थे नि‍लं‍ब‍ित 


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को  6 अगस्त 2024 को बजट सत्र के बचे हुए अवधि के लिए निलंबित किया था. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मुकेश भाकर के हंगामे के दौरान चेयर को ऊंगली दिखाने पर नाराजगी जाहिर की. 



इसके बाद मार्शल को बुलाकर बाहर निकालने के निर्देश दिए थे. इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध दर्ज कराया था. हालांकि मुकेश भाकर के निलंबन के बाद सदन में हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायक सदन में पूरी रात धरने पर बैठे रहे. 


कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर का निलंबन रद्द होने पर सहमति बन गई है. मुकेश भाकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंचे. मुकेश भाकर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की विधानसभा अध्यक्ष से बात हो चुकी है.


मुकेश भाकर बोले कि मैं खुद भी आज विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर उनसे मिलकर आया हूं. विधानसभा अध्यक्ष बोले कि जनता के मुद्दों पर सकारात्मक सोच के साथ बात होनी चाहिए. मुकेश भाकर ने कहा कि बैठक के बाद आधिकारिक स्टेटस पता लगेगा.