Rajasthan Politics: विधानसभा प्रश्नकाल में खेतड़ी विधायक धर्मपाल ने लगाया था सवाल, लेकिन सदन में...
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान रोचक वाकया हुआ. खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल ने सवाल लगाया था. पुलिया और मिसिंग लिंक के पिछले 3 साल के बकाया काम की जानकारी मांगी थी. लेकिन सदन में आने से पहले ही सवाल वापस ले लिया.
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान रोचक वाकया हुआ. खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल ने सवाल लगाया था. पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी के विभाग से जुड़ा सवाल था. पुलिया और मिसिंग लिंक के पिछले 3 साल के बकाया काम की जानकारी मांगी थी. लेकिन सदन में आने से पहले ही सवाल वापस ले लिया.
स्पीकर वासुदेव देवनानी से सवाल वापस लेने का आग्रह किया था. प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही स्पीकर ने छगन सिंह राजपुरोहित का नाम पुकारा. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जवाब देने लगे थे. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आसन का ध्यान दिलाया. कहा- बीच में एक सवाल जंप हो गया. अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले- यह प्रश्न वापस ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, परिवार में छाया मातम
थोड़ी देर तक सदन में असमंजस की स्थिति रही. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले- अच्छा हुआ, जो आपने इस बारे में ध्यान दिलाया. कहा- मैं खुद भी आप लोगों से यह बात करना चाहता था. पिछले कुछ दिनों से मेरे पास दोनों दलों के लोग आए. अपना लगा हुआ सवाल वापस लेने का आग्रह 6-7 लोगों ने किया है.
वासुदेव देवनानी बोले- वैसे प्रश्न लगने के बाद वापस लेने की अनुमति का प्रावधान है. लेकिन यह केवल अपवाद स्वरूप मामलों में होता है. प्रश्न लगाकर वापस लेना उचित नहीं है. स्पीकर ने तल्ख लहजे में कहा- अब मैं प्रश्न वापस लेने की अनुमति नहीं दूंगा. यह ठीक बात नहीं है कि पहले सवाल लगाओ. लॉटरी में प्रश्न आ जाए, तो आप उसे वापस लेने का आग्रह करो.