Rajasthan Politics: SI भर्ती रद्द करने को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने चुप्पी साध ली. डॉ मीणा की इस चुप्पी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगों में सवाल उठ रहे हैं. जैसे- आखिर किरोड़ीलाल मीणा ने चुप्पी क्यों साधी? क्या पार्टी नेतृत्व ने चुप रहने का इशारा किया है या फिर किसी मजबूरी वश डॉ मीणा ने चुप्पी साधी है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा रविवार दोपहर BJP प्रदेश कार्यालय पहुंचे. मीणा ने BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की. राठौड़ से चर्चा के बाद डॉ मीणा बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया.



प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर मीणा ने कहा कि नगर पालिका उपचुनाव है, उसके बारे में जानकारी ली है. दौसा और सवाई माधोपुर में पालिका वार्ड के चुनाव है. इसके अलावा संगठन चुनाव चल रहे हैं, उनको लेकर भी बातचीत हुई है. 



इस दौरान SI भर्ती प्रकरण को लेकर सवाल किया गया तो मीणा ने कहा,'' प्रकरण चल रहा है जानकारी नहीं क्या हुआ? दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर कहा कि मंत्री हैं दिल्ली तो जा ही सकते हैं. साधारण बात होती तो बता देते, लेकिन साधारण बात हुई ही नहीं, विशेष बात है तो बता नहीं सकते."



इधर SI भर्ती परीक्षा को लेकर डॉ मीणा से सवाल पूछा गया कि SI को जिले आवंटित कर दिए गए, फिर उनको सस्पेंड भी कर दिया गया क्या उनको सस्पेंड आपके विरोध के बाद किया गया ? इस पर डॉ मीणा इतना बोले कि कोई विरोध नहीं है, हम एक राय हैं आपस में मिलकर निर्णय होगा.



उनकी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर मीणा ने कहा कि शुरु से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहा हूं. इस बीच डॉ मीणा से पूछा गया कि क्याआपको लगता है SI भर्ती परीक्षा रद्द हो जाएगी ? इस पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने होंठों पर अंगुली फिराकर चुप्पी साध ली और फिर मीडिया के सवाल का जवाब दिए बिना रवाना हो गए.



डॉ किरोड़ी लाल मीणा खुद पार्टी कार्यालय से रवाना हो गए, लेकिन BJP कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा जरूर छोड़ गए. डॉ मीणा के SI भर्ती परीक्षा रद्द के सवाल पर इस तरह यूं होंठ सिलने तथा चुप्पी साध लेने पर कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट शुरू हो गई.